अवैध निर्माण एवं विक्रय करने वालों के वुरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 6, 2024

अवैध निर्माण एवं विक्रय करने वालों के वुरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर आयुक्त के निर्देशानुसार दूरभाष पर प्राप्त शिकायत के क्रम में नटकुर में तहसील के बगल में हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध थाना बिजनौर में एफआईआर दर्ज कराई गई। उक्त एफआईआर मे ज़मीन विक्रय करने वाले का नाम भी शामिल है।

उक्त के क्रम में थाना बिजनौर तहसील सरोजनीनगर लखनऊ अंतर्गत ग्राम नटकुर में सरकारी भूमि है, जिसमे सरकारी भूमि क्रमशः 05 बीघा, 05 बिस्वा 16 बिस्वांसी ग्राम सभा 0.405 हे0 तथा 1.211 हे0 ऊसर 0.632 हे0, 0.070 हे0, तथा 0.316 हे0, राज्य सरकार दर्ज अभिलेख है और नगर निगम लखनऊ मे निहित सम्पत्ति है। उक्त खसरा संख्या 642 मे विक्रेता गुड्डु पुत्र सेवक निवासी नटकुर एवं क्रेता आलम पुत्र प्यारू निवासी मकान नम्बर 3/469/470 रूचि खण्ड 01 शारदा नगर योजना सालेहनगर रायबरेली रोड लखनऊ दोनो जमीन का क्रय विक्रय कर नगर निगम की भूमि पर कब्जा किया गया है।जिससे नगर की भूमि की अपूर्णीय छति हो रही है।

अतः उपरोक्त विक्रेता व क्रेता के विरुद्ध लोक सम्पत्ति छति निवारण अधिनियम की धारा 2/3 व अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

Post Top Ad