लखनऊ : (मानवी मीडिया) ईलेश प्रताप सिंह और अभिमन्यु की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत काल्विन कॉलेज ने 15वीं कुं. मुनींद्र सिंह स्मारक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एसआर ग्लोबल स्कूल को 6 विकेट से हरा कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। कॉल्विन कॉलेज के मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर ग्लोबल स्कूल ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 94 रन बनाये।
कुमार अभिनव (41 रन) और अनमोल शर्मा (27 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। कॉल्विन कॉलेज की ओर से सक्षम मिश्रा और सूर्यांश ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में कॉल्विन कॉलेज ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 95 रन बनाये और जीत दर्ज की। कप्तान अभिमन्यु ने नाबाद 30 और ईलेश प्रताप सिंह ने नाबाद 30 रन बनाये। टूर्नामेंट में बेस्ट परफार्मेंस बल्लेबाज का खिताब कुमार अभिनव, इलेश प्रताप सिंह और अभिमन्यु को घोषित किया गया। बेस्ट परफार्मेंस गेंदबाज का खिताब सक्षम मिश्रा, सूर्यांश और अंश सिंह को मिला।
विजेता खिलाड़ियों को वरिष्ठ एडवोकेट विवेक राज सिंह ने पुरस्कृत किया। ऋषभ यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कुमार अभिनव को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सिरीज घोषित किया गया। एसआर ग्लोबल के जयश्री यादव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। इस मौके पर कुमार मनीष वर्धन सिंह, प्रधानाचार्य सचिदानंद सिंह और विनय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।