लखनऊ विश्वविद्यालय में सामजिक विज्ञानों में गुणात्मक शोध ‘ विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 16, 2024

लखनऊ विश्वविद्यालय में सामजिक विज्ञानों में गुणात्मक शोध ‘ विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन


लखनऊ (मानवी मीडिया)शिक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में 16 अक्टूबर, 2024 को ‘सामजिक विज्ञानों में गुणात्मक शोध ‘ विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रो. रामप्रकाश , पूर्व विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभान्वित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार के द्वारा प्रो. रामप्रकाश को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया I विभाग के वरिष्ठ प्रो. डाक्टर मुनेश कुमार ने उनके प्रतिष्ठित कैरियर और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला । इस व्याख्यान में सामजिक विज्ञानों में गुणात्मक शोध पर नए दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया गया ।

प्रो. रामप्रकाश ने अपनी चिर-परिचित शैली में, ज्ञान और गहन अंतर्दृष्टियों के साथ शिक्षण और सीखने की बदलती गतिशीलताओं पर प्रकाश डाला।


सामजिक अवधारणाओं और उनका शैक्षिक अनुसन्धान में प्रयोगों को वास्तविक दुनिया के उदाहरणों का उल्लेख करते हुए सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। गहन और चिंतनशील प्रस्तुतीकरण ने सीखने के अनुभव को और भी समृद्ध बना दिया।

अपने विचारों तथा नए दृष्टिकोण से शैक्षणिक प्रथाओं को आगे बढ़ाने में उनके समर्पण के लिए प्रो राम प्रकाश जी को धन्यवाद दिया।

व्याख्यान में डॉ नीतू सिंह सहित अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Post Top Ad