उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अभिनेता सलमान खान एक दूसरे से मिले हुए हैं और दोनों की जुगलबंदी टीआरपी के खेल में शामिल है। उन्होंने दावा किया कि यह गरमागरम बहस न केवल माहौल को गर्म कर रही है, बल्कि दोनों के लिए फायदेमंद भी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को ‘फ्राड’ बताया। साथ ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर भी अपनी राय रखी और कहा कि इसे कोई खत्म नहीं कर सकता।
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बीच विवाद पर कहा कि इन दोनों का काम अच्छा चल रहा है। सलमान खान की भी टीआरपी बढ़ रही है और लॉरेंस बिश्नोई की भी। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह दोनों आपस में मिले हुए हों? गोंडा में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को दुनिया में अब राहुल गांधी तो क्या कोई लागू नहीं कर सकता है। भाजपा ने बहुत सोच समझ कर यह फैसला लिया है। राहुल के अलावा जो लोग अनुच्छेद-370 को लागू करने की बात कर रहे हैं। आज जम्मू-कश्मीर की जो स्थिति है, इन्हीं की सोच के चलते हुई।