इलाहाबाद हाईकोर्ट बोला- इलेक्ट्रिक कार का रोड टैक्स वापस करें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 24, 2024

इलाहाबाद हाईकोर्ट बोला- इलेक्ट्रिक कार का रोड टैक्स वापस करें

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)इलाहाबाद  हाईकोर्ट ने हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार का रोड टैक्स वापस करने का आदेश दिया है। यह आदेश जस्टिस शेखर बी. शराफ और जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित की खंडपीठ ने द सनबीम एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी की ओर दाखिल याचिका पर दिया। याचिकाकर्ता ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार खरीदी। इस पर उससे रोड टैक्स वसूल किया गया। याची ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी।

याची के वकील ने कहा- उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग की ओर से 2 मार्च 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार, हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कारों पर रोड टैक्स माफ कर दिया गया है। एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल ने भी यह स्वीकार किया कि राज्य सरकार के 28 जून 2024 के आदेश के बाद से हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स नहीं लिया जा रहा। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याची को छह सप्ताह में रोड टैक्स वापस करने का आदेश देते हुए याचिका का समाधान कर दिया।

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र वेबसाइट (पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221

Post Top Ad