लखनऊ में फिर बैड-टच , चलती बाइक से लड़की को हाथ मारा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 1, 2024

लखनऊ में फिर बैड-टच , चलती बाइक से लड़की को हाथ मारा


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) शहीद पथ पर एक युवती से बैड-टच किया गया। वह स्कूटी से जा रही थी। तभी पीछे से बाइक सवार उसकी कमर पर हाथ मारकर निकल गया। इस पूरी घटना का वीडियो बाइक से जा रहे एक युवक ने बना लिया। वही वीडियो आज सामने आया है। घटना के बाद जब युवती रिपोर्ट दर्ज कराने गई, तो उसे 4 थानों में दौड़ाया गया। बाद में युवती की शिकायत पर बिजनौर थाने में केस दर्ज किया गया। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी युवक की पहचान अमरीश वर्मा के रूप में हुई है। उसकी तलाश की जा रही है। 

लड़की को टच करने के बाद युवक तेजी से बाइक लेकर भाग गया। ऑफिस से घर जा रही थी युवती एलडीए कानपुर रोड की रहने वाली युवती सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में प्राइवेट जॉब करती है। रविवार को वह रात करीब 10.15 बजे ऑफिस से घर जा रही थी। शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास बाइक (यूपी 32 जीडी 4080) से एक युवक उसका पीछा करने लगा। पीछे से हाथ मारा और निकल गया कुछ दूर जाकर युवक ने उसके पीछे से कमर पर गलत तरीके से हाथ मारा और तेजी से निकल गया। इससे युवती घबरा गई और उसकी स्कूटी लड़खड़ा गई। इस पूरी घटना का पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने वीडियो बना लिया। इस मामले में बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। 

बाइक नंबर से आरोपी की शिनाख्त की जा चुकी है। उसका नाम अमरीश वर्मा। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अब पढ़िए लड़की ने 5 किलोमीटर तक पीछा करता रहा युवक युवती ने दैनिक भास्कर को बताया, रविवार को ऑफिस में मीटिंग के बाद डिनर था। इस वजह से वह घर जाने के लिए लेट हो गई थी। लूलू मॉल के पास पहुंचने पर लगा कि कोई मुझे फॉलो कर रहा है। इसके बाद मैंने बीच-बीच में अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर ली। जिससे पीछा करने वाला आगे निकल जाए। लेकिन, मेरी स्कूटी धीरे होते ही वह युवक भी अपनी बाइक धीरे कर ले रहा था। युवती ने बताया, मुझे बस यही लग रहा था कि किसी तरह शहीद पथ से नीचे उतर जाऊं या कोई भीड़-भाड़ वाली जगह मिल जाए। जहां पर मदद मिल सके। लेकिन, पीजीआई मोड़ के पास आर्यावर्त के सामने बाइक सवार ने हरकत कर दी। वह कमर पर हाथ मारकर आगे निकल गया। इसी बीच पीछे से आ रहे लोगों ने वीडियो बना लिया। मैंने उनसे वीडियो ले लिया और 112 पर सूचना दी। एक दिन में चार थानों के चक्कर लगाए युवती ने बताया, 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस की कॉल आई। 

उन्होंने बोला कि आशियाना थाने में शिकायत कर दीजिए। रात को करीब 11.30 बजे वहां पहुंची, तो पीजीआई थाने जाने को बोलने लगे। इस पर मैं अपने घर चली गई। अगले दिन सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर भेज दिया। मैंने कहा कि कृष्णानगर थाने में केस दर्ज करवा दीजिए, जिससे आने-जाने में मुझे दिक्कत न हो। लेकिन पुलिस ने सीमा विवाद में उलझा कर तेलीबाग चौकी भेज दिया। जब मैंने नाराजगी जाहिर की, तो बिजनौर थाने में केस दर्ज हुआ। 31 जुलाई को बारिश में युवती को गिराकर बैड टच किया गया था

Post Top Ad