जम्मू कश्मीर : (मानवी मीडिया) अखनूर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज भारतीय सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों मार गिराया है। दरअसल ये घटना सुबह 7.26 बजे की बतायी जा रही है। सुबह एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भट्टल इलाके में इन आतंकवादियों ने सुरक्षाबल की एबुलेंस पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था।
हालांकि इस आतंकी हमले से सेना को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ये आतंकी सेना की एबुलेंस पर फायरिंग करने के बाद जंगल की ओर भाग गए थे, जिसके बाद सेना ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन किया था। 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इन तीनों आतंकियों को सेना ने मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले भी कुछ आतंकियों ने बारामूला में आर्मी की गाड़ियों पर आतंकी हमला किया था,
जिसमें 3 जवानों और पोर्टर को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस घटना के बारे में जानकारी मिली है कि गांव के 3 बच्चे हर रोज की तरह शिवजी के मंदिर पर प्रणाम करके ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे, तब मंदिर में छुपे हुए कुछ आतंकियों ने उन्हें रोक लिया था। इन आतंकियों ने बच्चों से मोबाइल फोन की डिमांड की थी।
बच्चों ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि एक आतंकी ने इन बच्चों पर अपनी पिस्तौल तान दी थी, लेकिन फिर बाद में अचानक इन आतंकियों ने इन बच्चों को मंदिर से भाग जाने के लिए कह दिया था। घर लौटने के बाद इन बच्चों ने सारी आप बीती अपने माता पिता को सुनायी और मंदिर में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी दी। जिसके बाद इन बच्चों के अभिभावकों ने ये जानकारी सुरक्षा दलों को दी।