लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी हाउस अरेस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 5, 2024

लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी हाउस अरेस्ट


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट किया है। सपा नेता सुमैया के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सुमैया का आरोप है कि उन्हें घर में नजरबंद किया गया है।उन्होंने कहा कि आज हम लोग यति नरसिंहानंद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देने जा रहे थे। पुलिस ने हमें घर से निकलते ही रोक लिया। यति नरसिंहानंद ने जो पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी की है यह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। सुमैया राणा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट। उल्टे सीधे बयान से देश का माहौल खराब हो रहा सुमैया ने कहा- कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा न किया जाए। ये लोग उल्टे सीधे बयान देकर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। बयानबाजी से देश में सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं। मगर यह लोग न पहले कामयाब हुए थे और न अब होंगे। सरकार से हमारी मांग है कि इस प्रकार की बयानबाजी को लेकर कानून बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अभद्र टिप्पणी कोई न कर सके।

सुमैया राणा को घर से निकलते ही पुलिस ने रोक लिया। टिप्पणी से पहुंची धार्मिक भावनाओं को ठेस सुमैया राणा ने कहा, यति नरसिंहानंद द्वारा की गई टिप्पणी न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को भी बिगाड़ने का काम करती है। यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए। पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में क्या कार्रवाई होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं। सुमैया ने कहा- नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद की शान में आपत्तिजनक बयानबाजी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है। इस घटना से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है।

सुमैया राणा पहले भी रह चुकी हैं विवादों में, कई बार हो चुकी हैं हाउस अरेस्ट

सुमैया राणा ने कहा- पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी की है यह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। 2020 में सीएम आवास घेरने की कर रही थीं तैयारी सुमैया राणा 8 सितंबर 2020 मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ मुख्‍यमंत्री आवास पर ताली और थाली पीटने का एलान क‍िया था। वे महिला अपराध और कोविड संक्रमण रोक पाने में असमर्थ सरकार के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन करने जाने वाली थींं। राजधानी में धारा 144 लगी हुई थी, ऐसे में कोविड संक्रमण बढ़ने के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन का प्लान कर चुकीं उज़मा परवीन और सुमैया राणा को नोटिस दिया गया था। गौरतलब है क‍ि शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने नागरिकता संशोधन कानून और जनगणना के खिलाफ प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। लखनऊ के घंटाघर पर हुए प्रदर्शनों में सैयद उजमा परवीन और सुमैया राणा ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था।

फोटो 8 सितंबर 2020 की है। सुमैया राणा सीएम आवास घेरने की कर तैयारी रही थीं। 150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शायर मुनव्वर राना की बेटी समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। ये मुकदमे रास्ता जाम कर प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल करने, धारा 144 का उल्लंघन और बलवा करने के आरोप में दर्ज किए गए थे। लखनऊ के घंटाघर पर झंडा फहराने जाना चाहती थीं उजमा परवीन को अगस्त में भी नजरबंद किया जा चुका था। वे धारा-144 के बीच लखनऊ के घंटाघर पर झंडा फहराने जाना चाहती थीं। जब पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी तो उन्होंने इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन करार दे दिया। वहीं सुमैया राणा ने एक बार सुमैया राणा ने एएमयू में उत्तर प्रदेश की पुलिस को तानाशाह बताया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस हमारे पीछे ऐसे भागती है, जैसे चोर सामान छीनकर भाग रहा हो। ऐसा सोचा जाता था कि मुसलमानों की औरतें घर में ही रहती हैं, लेकिन हमने भ्रम तोड़ दिया है। सीएए-एनआरसी प्रदर्शनों के दौरान भी दोनों महिलाओं को हाउस अरेस्ट किया जा चुका है। भाजपा प्रवक्ता के बयान के खिलाफ करने वाली थी प्रदर्शन सुमैया राणा भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही थीं। इससे पहले पुलिस ने उनके लालबाग आवास पर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। 

बता दें कि ज्ञानवापी मामले को लेकर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान बयान दिया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। नूपुर शर्मा के इस बयान पर कई मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई थी। शायर मुनव्वर राणा की बेटी हाउस अरेस्ट:सुमैया राणा समेत 20 लोगों पर है कड़ी नजर, कानपुर हिंसा के बाद लखनऊ में अलर्ट29 दिसंबर 2020 को सुमैया राणा ने सपा ज्वाइन किया था। अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाई थी। कानपुर हिंसा के बाद सुमैया राणा ने शनिवार को धरना देने का ऐलान किया था। वह शाम 5 बजे 1090 चौराहे पर पहुंचने वाली थीं। इसके पहले ही पुलिस ने उनके घर की घेराबंदी कर दी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि पुराने मामलों में शामिल रहे लोगों की सूची निकाली गई है। सभी का पता लगाया जा रहा है। जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। सबके नंबर सर्विलांस पर हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। 

Post Top Ad