लखनऊ के 9 बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 27, 2024

लखनऊ के 9 बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी




लखनऊ : (
मानवी मीडिया) 9 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। रविवार सुबह 10 बजे होटलों को धमकी भरा ई-मेल आया। इसमें लिखा- आपके होटल के मैदान में काले बैग में बम है। 5500 हजार डॉलर (50 लाख रुपए) भेज दो, नहीं तो बम से उड़ा दूंगा। हर जगह खून फैल जाएगा। बमों को निष बम की सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड की टीमें होटलों में पहुंच गईं। तलाशी अभियान चल रहा है। इधर, दो फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पहली फ्लाइट​​​​ बेंगलुरु से गोरखपुर आ रही है। इसके चलते एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बम स्क्वायड टीम और सीनियर अफसर पहुंच गए हैं। दूसरी फ्लाइट 173 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से अयोध्या पहुंच गई है। बम स्क्वायड टीम फ्लाइट के अंदर तलाशी ले रही है। होटल के कर्मचारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की। अयोध्या की फ्लाइट को X पर मिली धमकी एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार ने बताया- ​​​​अकासा एयरलाइंस में बम थ्रेट थी। यह धमकी दोपहर 1.30 बजे X पर मिली। इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। 1.50 बजे फ्लाइट अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट लैंड हुई। बम स्क्वायड टीम अंदर पहुंची। पैसेंजर, उनके सामान और एयरक्राफ्ट की जांच की गई। इसके बाद यात्रियों को छोड़ा गया।​​​​​​ 12 दिन पहले धमकी के बाद अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग 12 दिन पहले जयपुर से उड़ान भरने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। फ्लाइट में ढाई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें 139 यात्री सवार थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221

Post Top Ad