चंडीगढ़ : (मानवी मीडिया) हरियाणा में कानून व्यवस्था की पोल खोल देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम लिखी एक चिट्ठी वायरल हो रही है। जिसपर 7 महिलाओं पुलिस कर्मियों की साइन है। चिट्ठी में एक आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। चिट्ठी के अनुसार एक महिला पुलिस अधिकारी की मदद से आरोपित आईपीएस पीड़िताओं पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर ACR रिपोर्ट खराब करने की चेतावनी दी थी।
मामले में मुख्यमंत्री ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को जांच के आदेश दिए। अब ये जांच फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी कर रही हैं। जिसमें उन्होंने 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं, अभी शिकायत की बात सामने नहीं आई है। जांच को लेकर आस्था मोदी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी मामले की जांच चल रही है। वहीं अब इस मामले में रेसलर व जुलाना विधायक विनेश फोगाट की एंट्री हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा कि “जैसे पहलवान बेटियों के रक्षक ही उनके भक्षक हो गये थे, वही इस बार हरियाणा की बेटियों के साथ हरियाणा पुलिस में हो रहा है।
मुझे कम ही उम्मीद है कि हरियाणा या केंद्र सरकार इन हरियाणा पुलिस की महिलाओं के साथ न्याय करेंगी। इनकी आवाज़ को या तो दबा चुके होंगे अब तक, या दबाया जा रहा होगा रोज़। सारा पुलिस, राजनीतिक, दलाल तंत्र आपके परिवार और आपको तोड़ देता है और मज़बूर करता है अन्याय के साथ समझौता करने को। लेकिन जिस तरह समाज के हर वर्ग ने हमारा साथ दिया था, हम और सारा समाज भी इनके साथ हैं। दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।” हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने DGP को अभी तक की गई जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर देने का आदेश दिया है। इसके साथ आरोपित एसपी को भाटिया ने 30 अक्टूबर को महिला आयोग के सामने पेश होने को कहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे जितने बड़े पद पर हो बख्शा नहीं जाएगा।