महाराष्ट्र को 7,000 करोड़ की सौगात पर बोले पीएम मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 9, 2024

महाराष्ट्र को 7,000 करोड़ की सौगात पर बोले पीएम मोदी


नई दिल्ली :
 (
मानवी मीडियाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले लगभग 7,600 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र स्थित 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के इतिहास में इतनी तेज गति से और इतने बड़े पैमाने पर अलग-अलग क्षेत्रों में कभी विकास नहीं हुआ। 

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, यह बात अलग है कि कांग्रेस के राज में इतनी ही तेज गति से, इतने ही बड़े पैमाने पर, अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार जरूर होता था। इसके अलावा उन्होंने नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन और शिरडी हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने मुंबई में निर्मित भारतीय कौशल संस्थान और विद्या समीक्षा केंद्र महाराष्ट्र का उद्घाटन भी किया।  इस मौके पर उन्होंने हाल ही में मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने का उल्लेख भी किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘करोड़ों मराठी मानुष का दशकों पुराना सपना पूरा हुआ। महाराष्ट्र के लोगों ने जगह-जगह इसकी खुशी मनाई। आज महाराष्ट्र के गांव-गांव से मुझे खुशी के संदेश भी भेज रहे हैं। महाराष्ट्र के लोग अपने संदेशों में मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने के लिए मुझे ढेर सारे धन्यवाद दे रहे हैं।”10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे महाराष्ट्र में 900 मेडिकल सीटें बढ़ रही हैं। इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में मेडिकल सीटों की संख्या लगभग 6,000 हो जाएगी। विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जीवन को आसान बनाने का प्रयास गरीबी के खिलाफ लड़ाई का बहुत बड़ा माध्यम है लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टियों ने तो गरीबी को अपनी राजनीति का ईंधन बना रखा था। 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए वो गरीब को गरीब बनाए रखती थी। लेकिन हमारी सरकार ने एक दशक के भीतर-भीतर 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है और देश में स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प इसका एक बड़ा आधार बना है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विजन है- गरीब, किसान, युवा और महिलाओं का कल्याण। इसलिए विकास की हर परियोजना गांव-गरीब, मजदूर-किसान के लिए समर्पित होती है।” शिर्डी हवाई अड्डे में अलग कार्गो परिसर के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पादों को देश और विदेश में भेजा जाएगा। 

इसका फायदा शिर्डी, लासलगांव, अहिल्यानगर और नासिक के किसानों को होने वाला है। ये किसान प्याज, अंगूर, सैजन, अमरूद और अनार जैसे उत्पादों को बड़े बाजार तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। किसानों के हित में लिए गए अन्य फैसलों को लेकर उन्होंने कहा कि बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आज कपड़ा उद्योग का जैसे समर्थन कर रही है, उससे महाराष्ट्र के कपास किसानों को भी अच्छा फायदा होगा। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) और विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का उद्घाटन भी किया।

Post Top Ad