दाऊद के रास्ते पर लॉरेंस, 700 शूटर और 6 देशों में फैला नेटवर्क - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 13, 2024

दाऊद के रास्ते पर लॉरेंस, 700 शूटर और 6 देशों में फैला नेटवर्क


मुंबई : (मानवी मीडिया) बांद्रा  में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग  का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल, हत्याकांड में गिरफ्तार  दो आरोपियों से पूछताछ में लॉरेंस  का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाबा की हत्या करने वाले शूटर्स  बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ इन दिनों देशभर की पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। NIA ने लॉरेन्स  के खिलाफ एक चार्जशीट फाइल की है, 

जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग  की तुलना दाऊद इब्राहिम से की गई है। चार्जशीट में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर चल पड़ा है। दाऊद इब्राहिम और D कंपनी की तरह बिश्नोई गैंग ने छोटे-मोटे अपराध से शुरुआत की और अब नॉर्थ इंडिया में एक बड़ी गैंग खड़ी कर दी है। बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं, जिसमें 300 पंजाब से जुड़े हैं, जोकि लॉरेंस के एक इशारे पर किसी को भी मौत के घाट उतार देते हैं। कनाडा पुलिस और इंडियन एजेंसी से वांटेड सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के जरिए बिश्नोई गैंग ऑपरेट हो रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल पर बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की फोटो डालकर डर का खेल खेला जाता है। बिश्नोई गैंग ने 2020-21 तक करोड़ों रुपए एक्सटोर्शन से कमाए और वो पैसा हवाला के जरिए विदेशों में भेजा गया। 

लॉरेंस बिश्नोई के जुर्म का साम्राज्य भारत के 11 राज्य और 6 देशों तक फैल चुका है। NIA के मुताबिक कभी बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था। अब उसने गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की गैंग से गठजोड़ किया और बड़ा गैंग बनाया। बिश्नोई गैंग अब पूरे नॉर्थ इंडिया में, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड तक फैल चुका है। इसके अलाव लॉरेंस बिश्नोई का साम्राज्य USA, अजरबैजान, पुर्तगाल, UAE और रूस तक भी फैला हुआ है और उसके गुर्गे विदेश में बैठे ही लोगों से फोन पर रंगदारी मांगते हैं।

Post Top Ad