दिल्ली में 5600 करोड़ कोकीन जब्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 2, 2024

दिल्ली में 5600 करोड़ कोकीन जब्त


दिल्ली : (मानवी मीडिया) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश में एक्टवि एक इंटरनेशनल ड्रग गिरोह से 560 किग्रा. से अधिक कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 5,600 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस भंडाफोड़ के सिलसिले में 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे देश में सबसे बड़ी ड्रग जब्ती में से एक बताया जा रहा है। रिसीवर भरत 15 किग्रा. कोकीन लेने आया था, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है, जिसे मुंबई ले जाया जाना था। यह दिल्ली और मुंबई में जाने-माने संगीतकारों के भव्य समारोहों से कुछ दिन पहले हुआ है। 

किसकी कहां से हुई गिरफ्तारी 

गिरफ्तार किए गए लोगों में तुषार गोयल भी शामिल है, जिसे वसंत कुंज से गिरफ्तार किया गया। गोयल का परिवार पहाड़गंज में पब्लिकेशन बिजिनेस से जुड़ा है। गोयल के अलावा 3 अन्य आरोपियों हिमांशु, औरंगजेब और एक रिसीवर भरत को महिपालपुर के एक गोदाम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के मध्य पूर्व से संचालित इंटरनेशनल ड्रग तस्करों के साथ मजबूत संबंध थे। यह नेटवर्क एक बड़े, सॅपिस्टिकेटेड ड्रग मॉड्यूल का हिस्सा था, जिसके तार भारत से बाहर तक फैले हुए थे। ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले अतिरिक्त आयुक्त प्रमोद कुशवाह ने बताया कि हमने 560 किग्रा कोकीन के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

हमें केंद्रीय एजेंसियों से महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी मिली, जिससे हमें संदिग्धों को ट्रैक करने और पकड़ने में मदद मिली। जब्त कोकीन की कीमत 5,600 करोड़ रुपये है, जो इस अवैध ऑपरेशन की बड़ी बरामदगी है। ड्रग्स को न केवल दिल्ली में बल्कि मुंबई सहित भारत के अन्य हिस्सों में भी वितरित किया जाना था, जहां भरत को खेप का एक हिस्सा ले जाना था। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है, इंटरनेशनल कनेक्शनों की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि यह मॉड्यूल देश के भीतर कैसे काम करता था। इस बड़ी कार्रवाई से भारत में नशीली दवाओं के व्यापार को बड़ा झटका लगा है और पुलिस को उम्मीद है कि आगे और भी गिरफ्तारियां होंगी और जानकारी मिलेगी।


Post Top Ad