बुढ़िया से बना देंगे कमसिन हसीना! जवानी का झांसा दे ठगे 35 करोड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 2, 2024

बुढ़िया से बना देंगे कमसिन हसीना! जवानी का झांसा दे ठगे 35 करोड़


(मानवी मीडिया
समय में हर कोई जवान दिखने की चाहत रखने लगा है. पहले लोगों का खान-पान ऐसा होता था कि स्किन की चमक बरकरार रहती थी. लोग बुढ़ापे में भी निखरे नजर आते थे. लेकिन अब जिस तरह की लाइफस्टाइल हो गई है, उसकी वजह से कम उम्र में ही चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां पड़ने लगी है. ऐसे में लोग जवान दिखने के लिए शॉर्ट कट लेने से भी नहीं हिचकते. लोगों की इसी ख्वाहिश का फायदा उठाकर कानपुर में रहने वाला एक कपल करोड़ों की ठगी कर फरार हो गया. ठगों ने लोगों की इस चाहत को पूरा करने का वादा किया. इसके तहत 65 साल के लोगों को ये विश्वास दिलाया गया कि उनकी मदद से वो बुढ़ापे में पच्चीस की तरह जवान दिखेंगे. जवानी का सपना दिखाकर ठगों ने करोड़ों की ठगी की और रफूचक्कर हो गए. अब पुलिस ठगों की तलाश कर रही है.

थेरेपी के जरिए जवान करने का दावा

जानकारी के मुताबिक़, साकेत नगर के स्वरुप नगर में राजिव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे ने किराए का मकान लिया. इसी मकान में उन्होंने रिवाइवल वर्ड नाम की संस्था खोल ली. कपल का दावा था कि इजरायल के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन थेरेपी निकाली है. इस थेरेपी के जरिये पैसठ के लोग भी पच्चीस के दिखने लगते हैं. इस थेरेपी में एक चैंबर में बिठाकर हफ्ते में पांच दिन ऑक्सीजन दी जाती है. दस थेरेपी सेशन के पैकेज दिए गए थे, जिसकी कीमत नब्बे हजार थी. कपल का दावा था कि इजरायल से आने वाली मशीन की कीमत 25 करोड़ है, जिससे थेरेपी दी जाएगी.

ठगे 35 करोड़

कपल ने सबसे पहले अपने करीबियों को इस थेरेपी की जानकारी देकर झांसे में लिया. इसके बाद उनसे और लोगों को जुड़वाते गए. जितने ज्यादा लोग जुड़ेंगे, उतना डिस्काउंट मिलेगा. ये बोलकर कई लोगों को कपल ने अपने झांसे में ले लिया. कपल ने 35 करोड़ रुपए जमा किये और रातों रात घर खाली कर फरार हो गए. पहले किसी ने इस मामले का खुलासा नहीं किया. सभी को इस बात का डर था कि बुढ़ापे में जवान दिखने की ख्वाहिश सबके सामने आने पर उनका मजाक बन जाएगा. लेकिन किदवई नगर की एक महिला ने पुलिस में मामला दर्ज किया, जिसके बाद करीब पंद्रह और लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज की. अब पुलिस कपल को ढूंढने में जुट गई है. `

Post Top Ad