गजब टैलेंटेड है गांव की ये बेटी: एक साथ मिली 2-2 नौकरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 9, 2024

गजब टैलेंटेड है गांव की ये बेटी: एक साथ मिली 2-2 नौकरी


राजस्थान : (
मानवी मीडिया) हम कई बार ऐसी कहानी सुनते हैं कि कई युवा लड़के और लड़कियां कई परीक्षाएं देते हैं लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता। लेकिन इन दिनों चूरू के सरदारशहर की रहने वाली कृष्णा प्रजापत युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। जो एक साथ 2 परीक्षाओं में पास हुई। आज राजस्थान में हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं।

गांव में छठी कक्षा के बाद का नहीं था स्कूल

कृष्णा बताती है कि गांव में छठी कक्षा के बाद स्कूल नहीं था ऐसे में कृष्णा ने घर पर रहकर ही पढ़ाई करना शुरू किया। और घर पर पढ़ते हुए ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर ली। शादी होने के बाद भी पढ़ाई लगातार जारी रखी और हाल ही में संस्कृत शिक्षा की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में उन्होंने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।

जब कृष्ण का किस्मत नहीं देती थी साथ

कृष्ण बताती है कि 2016 में उन्होंने टीचर भर्ती की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू की। लेकिन उसमें सिलेक्शन नहीं हुआ। 2018 में वापस भर्ती आई तब दोबारा तैयारी करना शुरू किया लेकिन कुछ नंबरों की वजह से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया। 2021 में जब रीट भर्ती परीक्षा आयोजित हुई तो उनका पेपर काफी अच्छा हुआ लेकिन बाद में पेपर लीक होने के चलते रद्द हुआ तो रात को नींद तक नहीं आई।

जब किस्मत चमकी तो एक साथ दो-दो परीक्षा में पास

2023 में जब वापस भर्ती परीक्षा होना प्रस्तावित थी तो कृष्णा ने वापस तैयारी करना शुरू किया और पास होने के बाद अलवर में पहली पोस्टिंग मिल गई। रीट भर्ती परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने हिंदी सब्जेक्ट में प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की और इसके बाद संस्कृत शिक्षा हिंदी के रिजल्ट में पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रही।

युवाओं को सफल होना है तो यह सबसे ज्यादा जरूरी

कृष्णा बताती है कि वर्तमान में युवाओं में आत्मविश्वास की कमी आ रही है। एक बार ही फेल होने पर वह अपना धैर्य खो देते हैं। लेकिन यदि युवा कुछ करने की ठान ली तो वह मुश्किल से मुश्किल काम को कर देते हैं। ऐसे में उन्हें अपने अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस को बरकरार रखना चाहिए।

Post Top Ad