उन्होंने अवगत कराया है कि वैसे तो दीपावली के त्यौहार का अवकाश 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को है, लेकिन 1 नवंबर को भी दोपहर तक अमावस्या होने के कारण दीपावली का त्योहर 1 नवंबर को भी होने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने 1 नवबर के लिए दीपावली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है
अब प्रदेश के राज्य राज्य कर्मचारियों को 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक का लगातार अवकाश मिलेगा। 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को दीपावली का अवकाश रहेगा, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं 3 नवंबर को भैया दूज का त्योहार पड़ने के कारण अवकाश पहले से ही घोषित है। संयुक्त परिषद अध्यक्ष जैन तिवारी नअवगत कराया है कि इस बार दिवाली पर मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों का भरपूर ख्याल रखा है पहले दिवाली से पहले अग्रिम वेतन का भुगतान फिर बोनस का भुगतान एवं महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान तथा अब 1 नवंबर को अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश की घोषणा से कर्मचारियों में खुशी की लहर है ।इसके पहले राज्य सरकार दुर्गा नवमी को भी सार्वजनिक को अवकाश घोषित कर चुकी है।
जे एन तिवारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि राज्य के 16 लाख पेंशनर्स को दिवाली पर कोई लाभ नहीं दिया गया है। पेंशनर्स को सिर्फ महंगाई राहत का लाभ मिलने वाला था परंतु सरकार ने पेंशनर्स को महंगाई राहत का आदेश नहीं किया है। प्रदेश के 16 लाख पेंशनर्स लिए महंगाई राहत का आदेश नहीं होने से काफी निराशा है। जे एन तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी से उनके ईमेल आईडी पर पत्र भेज कर पेंशनर्स क लिए महंगाई राहत का आदेश करने के लिए अनुरोध किया है। 1 नवंबर की छुट्टी घोषित करने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, महामंत्री अरुणा शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी, प्रीति , त्रिलोकी नाथ चौरसिया, प्रांतीय वित्त मंत्री नितिन गोस्वामी ,ओम प्रकाश पांडे, हेमंत पाठक, सर्वेश कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा, कुसुम लता यादव ,सरला सिंह, महेंद्रसिंह, प्रदीप तिवारी , शिवाकांत द्विवदी, सहित दर्जनों संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी का आभार व्यक्त किया है