1 नवंबर से बदल जाएगा रेल टिकट बुकिंग का ये नियम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 17, 2024

1 नवंबर से बदल जाएगा रेल टिकट बुकिंग का ये नियम


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) भारतीय रेलवे और IRCTC ने रेलवे अग्रिम टिकट बुकिंग नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब तक रेलवे यात्री 120 दिन पहले तक अग्रिम टिकट बुक करा सकते थे। लेकिन, 1 नवंबर से इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। 

यानी, रेलवे यात्री अब 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन टिकट बुकिंग कर पाएँगे। अग्रिम रेल टिकट बुकिंग के नए नियम 1 नवंबर से पहले की गई बुकिंग पर लागू नहीं होंगे। 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग पहले की तरह ही रहेंगी। विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा, ऐसा रेल मंत्रालय ने बताया है। इस घोषणा के बाद, IRCTC के शेयरों में बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई है। 

गुरुवार दोपहर तक शेयरों में 2.2% की गिरावट देखी गई और यह 867.60 रुपये पर आ गया। मंत्रालय ने बताया है कि पहले से ही कम समय सीमा वाली कुछ डे ट्रेनों जैसे ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। भारत में आमतौर पर रेलवे टिकट महीनों पहले बुक करा लिए जाते हैं। कुछ लोग टिकट बुकिंग विंडो खुलने का इंतजार करते हैं। अब तक एक व्यक्ति 120 दिन यानी 4 महीने पहले तक टिकट बुक करा सकता था। 

अब इस नियम को बदल दिया गया है। सुझाव के बाद रेलवे टिकट बुकिंग को 120 दिनों की बजाय 60 दिन कर दिया गया है। इस बारे में गुरुवार को रेलवे विभाग ने अधिसूचना भी जारी की है। यात्रा के दिन को छोड़कर, आप केवल 60 दिन पहले ही टिकट बुकिंग करा सकेंगे। भारतीय रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अब आप रेलगाड़ियों में केवल 60 दिन पहले ही आरक्षण करा सकते हैं, 120 दिन पहले नहीं। भारतीय रेलवे ने ARP यानी अग्रिम आरक्षण अवधि को 2 महीने कर दिया है। भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे।




Post Top Ad