साइबर ठगी होने पर करें 1930 और यूपी 112 को कॉल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 7, 2024

साइबर ठगी होने पर करें 1930 और यूपी 112 को कॉल


लखनऊ : (मानवी मीडियासाइबर अपराध से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को यूपी पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जल्द रिलीज होने वाली फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है। जिसमें दोनों साइबर ठगी होने पर 1930 और यूपी 112 को कॉल करने की अपील कर रहे हैं।

राजकुमार और तृप्ति अभिनीत फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का कथानक ऑन लाइन एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए है। इसी उद्देश्य से दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है। वीडियो में फिल्म में उनकी एक सीडी चोरी की घटना हुई थी। उसी प्रकार वर्तमान समय में मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि का डाटा व अन्य गोपनीय जानकारी चोरी हो रही है। 

इससे बचाव के लिए भारी छूट वाले विज्ञापन से बचने, डिवाइस में तगड़े पासवर्ड लगाने की सलाह कलाकारों ने दी। साथ ही साइबर ठगी होने पर 1930 और यूपी 112 पर कॉल करने की सलाह दी। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है।

Post Top Ad