लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद में डेंगू के 54 (अलीगंज-8, इन्दिरानगर-7, ऐषबाग-4, चन्दरनगर-8, नगराम-1, सरेाजनीनगर-4, बी0के0टी0-3, मोहनलालगंज-2, सिल्वर जुबली-7, टूडियागंज-5, एन0के0रोड-5) धनात्मक रोगी पाये गये। माह जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 1732 धनात्मक रोगी पाये गये।
आज लगभग 1472 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “15” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम लखनऊ की टीमों द्वारा पुराना किला नहर के किनारे कैण्ट रोड, जू तिकोना पार्क नरही, मवैया ओवरब्रिज के नीचे नियर तिवारी होटल, नवयुग गर्ल्स कालेज नियर पानी की टंकी, उस्मान इन्क्लेव सेक्टर-ओ अलीगंज, अंसारी क्लीनिक, सेक्टर-एम अलीगंज, संस्कृति नगरम फैजुज्जागंज-3, बडी खुदान गौरभीट फैजुल्लागंज-4, साई धाम मन्दिर गीतापुरी खरगापुर, विनीतखण्ड 4 सेन्ट्रल बैक के पीछे, प्राथमिक विधालय हाषेमऊ, अवध विहार कालोनी बंधु तालाब सरोजनीनगर, आजादनगर नियर मावा जनरल स्टोर सरोजनीनगर, पण्डित खेडा नियर गवरमेन्ट प्राइमरी स्कूल, मर्दन खेडा चौराहा नियर ट्रासपोर्ट नगर, पारा राम विहार कालोनी षिवम स्वीट षाप, न्यू पब्लिक स्कूल सूर्या नगर, चमरौका गॉव सेक्टर-11 एकता पार्क, बी-ब्लाक आर0एल0बी0 स्कूल, साहू पैलेस फरीदीनगर, पीएनबी एटीएम पराग तिराहा आषियाना, मिलेनियम स्कूल, ओमेक्स सिटी गेट, वृन्दावन गेट रायबरेली रोड, डिप्टी गंज रेलवे क्रासिंग नीलमथा के आस-पास क्षेत्रों में सघन मच्छर रोधी अभियान चलाया गया तथा क्षेत्र में साफ-सफाई, लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव एवं फागिग का कार्य कराया गया।
क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
1. वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
2. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
3. प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
4. बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।
स्वयं बचाव के उपाय
1. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे।
2. दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।
क्या न करे-
1. घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
2. टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
3. बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।
मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ कन्ट्रोल रूम नम्बर 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।
प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221