छात्र व छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों को सुधारने के लिए 12 नवम्बर, तक ऑनलाइन पोर्टल क्रियाशील - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 24, 2024

छात्र व छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों को सुधारने के लिए 12 नवम्बर, तक ऑनलाइन पोर्टल क्रियाशील


लखनऊ : (मानवी मीडिया)माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने 2025 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों को सुधारने के लिए 25 अक्टूबर, 2024 से 12 नवम्बर, 2024 की मध्यरात्रि तक ऑनलाइन पोर्टल क्रियाशील रखने का निर्णय लिया है। यह पोर्टल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर उपलब्ध होगा, जहाँ संबंधित प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के विवरणों को लॉगिन कर संशोधित कर सकते हैं।

सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों में किसी प्रकार की त्रुटियों को सुधारने के लिए परिषद ने विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इसमें मुख्यतः विषय, वर्ग, छात्र/छात्रा के नाम, माता-पिता के नामों में वर्तनी की त्रुटियाँ, जेन्डर, जाति, फोटो, और कक्षा-11 के पंजीकरण में गलत हाईस्कूल अनुक्रमांक जैसी त्रुटियों को ऑनलाइन माध्यम से संशोधित किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया के तहत, सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे परिषद की वेबसाइट पर लॉगिन करके संबंधित छात्र-छात्राओं के विवरणों को समयसीमा के भीतर सही कर दें।

इसके अतिरिक्त, जिन छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि, माता-पिता का पूर्ण नाम या अन्य विवरणों में बड़े संशोधन की आवश्यकता है, उनके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी। प्रधानाचार्य इन छात्रों के आवेदन और आवश्यक प्रपत्रों को संलग्न कर 14 नवम्बर, 2024 तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करेंगे। नियमानुसार, छात्र-छात्राओं के विवरणों को डिलीट या रिस्टोर करने के प्रकरण भी इसी प्रक्रिया के तहत निपटाए जाएंगे।

इस प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि 12 नवम्बर, 2024 है, इसके बाद किसी भी प्रकार के संशोधन का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की जिज्ञासा या समस्या के समाधान के लिए परीक्षार्थी या प्रधानाचार्य निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

1. मेरठः अपर सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय, 9454457256, 0121-2660742

2. बरेलीः अपर सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय, 9451055902, 0581-2576494

3. प्रयागराजः अपर सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय, 9454457246, 0532-2423265

4. वाराणसीः अपर सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय, 9450964432, 0542-2509990

5. गोरखपुरः अपर सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय, 6394717234, 0551-2205271

6. प्रयागराज मुख्यालयः उप सचिव (प्रा०), 8447297770, 0532-2623820

Post Top Ad