पुलिस हिरासत में युवक की मौत, अब तक 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 27, 2024

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, अब तक 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई


बलरामपुर : (मानवी मीडियाछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कोतवाली थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक और सात आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। इस मामले में टीआई और एक आरक्षक को पहले ही निलंबित किया गया है। इस तरह अब इस मामले में कुल 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, 24 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाए गए स्वास्थ्य विभाग के प्यून गुरूचरण मंडल (30) ने लॉकअप के बाथरूम में फांसी लगा ली। इसके बाद जिला मुख्यालय में जमकर बवाल हुआ था। लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा करते हुए थाने और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्का-जाम कर दिया था। 

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221

Post Top Ad