100 दिनों में संस्थान की प्रमुख उपलब्धियां : संस्थान द्वारा मातृ शिशु देखभाल परियोजना का शुभारंभ किया गया । आयुष मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जो एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय में संचालित की जानी है का संस्थान द्वारा एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय , सोहना , लखीमपुर में किया गया । परिषद् के महानिदेशक द्वारा परिधीय संस्थानों की वार्षिक समीक्षा मंथन -2024 का आयोजन कलकत्ता में दिनांक 30.09.2024 एवं 01.10.2024 को किया गया । आयुष मंत्रालय के "भारत का प्रकृति परीक्षण" अभियानके तहत संस्थान द्वारा 400 प्रतिभागियों का प्रकृति परीक्षण का कार्य किया जा रहा है । संस्थान द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जैसे – पोषण शिविर , जागरुकता व्याख्यान , सेमिनार , स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । संस्थान द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया । संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया । संस्थान के माध्यम से आईएमएस , बीएचयू वाराणसी , एसजीपीजीआई , लखनऊ , एवं सीडीआरआई, लखनऊ में सहोगात्मक परियोजना का संचालन किया जाना सुनिश्चित हुआ है । संस्थान द्वारा बुज़ुर्ग नागरिकों के लिए लखनऊ जनपद के आयुष आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
100 दिनों में आयुष की प्रमुख उपलब्धियां : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ दाता समझौता, औषधीय पौधों पर वियतनाम के साथ समझौता ज्ञापन, आयुर्वेद पर मलेशिया के साथ ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन, “एक जड़ी-बूटी, एक मानक” पहल कोबढ़ावादेना, आयुष औषधियों के लिए विशेष मेडिकल स्टोर, 1489 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) का एनएबीएच मूल्यांकन पूरा हुआ, स्वस्थ्य भारत केलिए “हर घर आयुर्वेद” अभियान, वृद्धजनों के लिए आयुष शिविर, आयुष उत्कृष्टता केंद्र, आयुष पैकेज को एबी-पीएमजेएवाई में शामिल करना, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान काचरण II (एआईआईए), नई दिल्ली, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, हरियाणा, योग और प्राकृतिक चिकित्सापर तीन केंद्रीय अनुसंधान संस्थान, स्वच्छता अभियान , स्वच्छता में जन भागीदारी, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर ।