लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में आज वन विभाग मुख्यालय के सभा कक्ष में आहूत समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एव जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश्, डा0 अरूण कुमार सक्सेना व राज्य मंत्री पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एव जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश, के0पी0 ने प्रदेश अन्तर्गत वर्षाकाल 2024 में रोपित पौधों की सुरक्षा व्यवस्था तथा सिंचाई आदि की विभागवार समीक्षा की गयी।
मंत्री ने कहा कि 20 जुलाई 2024 को एक दिन में 36.51 करोड़ पौधों का रोपण किया गया तथा माह सितम्बर के अन्त तक 36.80 करोड़ पौधरोपण की उपलब्धि की गयी। दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को वानिकी नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए मंत्री ने पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ जन अभियान के अंतर्गत रोपित पौधों की सुरक्षा की रणनीति बनाने के निर्देश दिये तथा पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 03 अक्टूबर, 2024 से 14 जनवरी 2025 की अवधि को ‘‘पेड़ बचाओ त्रैमास’’ के रूप में अभियान चलाकर समस्त रोपित पौधों की सुरक्षा व अनुरक्षण हेतु वाछित कार्यवाही की जाय।
समीक्षा बैठक में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, कृशि, नगर विकास, लोक निर्माण, औद्योगिक विकास तथा राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से माननीय मंत्री जी ने रोपित पौधों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर समस्त पौधों की सिंचाई, निराई-गुड़ाई व मृत पौधों के स्थान पर नई पौध लगाने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक संबंधित विभाग द्वारा अपने स्तर से नियमित अनुश्रवण व समीक्षा करने हेतु नोडल अधिकारी नामित करने, स्थल वार गणना पंजिका का संधारण कर उसमें रोपित पौधों के सापेक्ष जीवित पौधों की संख्या अंकित करने तथा समस्त रोपण स्थलों की जिओटैगिंग करने के निर्देश दिये गये।
माननीय मंत्रिगणों द्वारा अन्य विभागों द्वारा किये गए वृक्षारोपण के स्थलीय सत्यापन हेतु जिला वृक्षारोपण समिति के माध्यम से अंतर्विभागीय जाच समिति गठित करने प्रत्येक ग्राम पंचायत के माइक्रोप्लान को अद्यावधिक करने एवं सड़कों के किनारे तथा शहरी क्षेत्र में जैविक दबाव के दष्टिगत विशेष सुरक्षा व रखरखाव के निर्देश दिये गये। कृषको से सम्बन्धित योजनाओं के प्रत्येक लाभार्थी द्वारा रोपण, वृक्षारोपण में ग्राम प्रधानों की सहभागिता, कृषि वानिकी, ‘‘हर खेत में मेड़, हर मेड़ पर पेड़’’ के अन्तर्गत काष्ठ व अन्य उत्पादों व कार्बन क्रेडिट से आय में वृद्धि, मार्ग के किनारे छायादार, फलदार तथा औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण आदि विषयों पर समस्त विभागों की जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया।
मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में अपर मुख्य सचिव, वन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 वन निगम, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण एवं कार्य योजना एवं समस्त विभागों के वरिष्ठध अधिकारीगण बैठक में उपस्थित थे। बैठक में समस्त जनपदों के प्रभागीय वनाधिकारी व अन्य सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण द्वारा आनलाइन मोड में प्रतिभाग किया।