लखनऊ (मानवी मीडिया)दिनांक 11.02.2024 को हुई लोक सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग की 01 महिला सदस्य गिरफ्तार।
दिनांक 26-09-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को लोक सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग की 01 महिला सदस्य को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरणः
1. पारूल सोलोमन (पूर्व प्रिसिपल विशप जाॅनशन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज) पत्नी सुमित सोलोमन, निवासी 25 महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइन जनपद प्रयागराज
बरामदगी-
1- 02 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
एस0टी0एफ0 कार्यालय प्रयागराज। दिनांक 26-09-2024 समयः 14.40 बजे।
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र आउट होने/विभिन्न माध्यमों से वायरल होने की सूचनाओं/तथ्यो के आधार पर शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक प्रकरण की जांच/विवेचना एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आवंटित की गयी।
उल्लेखनीय है कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में पंजीकृत मु0अ0सं0 74/2024 धारा 420, 465,467, 468, 471, 34, 120बी, 201 भा0द0वि0 व 66 आईटी एक्ट व 3/9/4/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज की जांच/विवेचना एसटीएफ द्वारा सम्पादित की जा रही है जिसके क्रम में दिनांक 21-04-2024 को उक्त अभियोग में वांछित 04 अभियुक्तों के साथ अर्पित विनित यशवंत पुत्र स्व0 सुशील कुमार यशवंत निवासी 54/148बी म्योराबाद थाना कैण्ट जनपद प्रयागराज जो विशप जाॅनशन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज प्रयागराज का परीक्षा सम्बन्धी कार्य देखता था गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
उपरोक्त सन्दर्भ में लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी (विवेचक), निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, मु0आ0 प्रशान्त सिंह, अखिलेश कुमार, शेरबहादुर कीे एक टीम अभिसूचना संकलन तथा विवेचना के क्रम में एसटीएफ कार्यालय प्रयागराज में पूछतांछ हेतु मौजूद पूर्व प्रिसिपल विशप जाॅनशन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज पारूल सोलोमन को उक्त अभियोग में वांछित होने के कारण स्थानीय थाना की महिला पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। पारूल सोलोमन पूर्व प्रिसिंपल द्वारा ही अभियुक्त अर्पित विनित यशवंत की नियुक्ति की गयी थी जिसके द्वारा पूर्व प्रिसिंपल के सहयोग से उपरोक्त परीक्षा का पेपर लीक कर अपराधिक कृत्य किया गया।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्ता को मु0अ0सं0 74/2024 धारा 420, 465,467, 468, 471, 34, 120बी, 201 भा0द0वि0, 66 आईटी एक्ट व 3/9/4/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज में दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।