UPSTF ने 50 लाख के गांजे के साथ तीन को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 30, 2024

UPSTF ने 50 लाख के गांजे के साथ तीन को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय तस्कर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सक्रिय सदस्य 256 कि०ग्रा० गाँजा (अनुमानित मूल 50 लाख रूपये) के साथ जनपद मीरजापुर से गिरफ्तार।

दिनांक 30-09-2024 को एसटीएफ उ०प्र० को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को 256 किलोग्राम गाँजा (अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रूपये) के साथ जनपद मीरजापुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- रिंकू राउत पुत्र भाष्कर राउत निवासी गंजम व थाना गंजम जनपद गंजम, ओडिसा।

(मुख्य सप्लायर) रमेश कुमार पुत्र कतवारू, निवासी सरैया, थाना जफराबाद, जनपद जौनुपर। 2-

3- बृजेश गोंड पुत्र लल्लन, निवासी गड्डी सराय, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।

बरामदगीः

1-

256 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) (अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रूपये)

2- 01 अदद डीसीएम ट्रक नं०ः जी0जे0-19-वाई-1923 (वास्तविक नंबर) यूपी 82 एटी 1635

फर्जी नंबर) 03 अदद मोबाईल फोन। 3-

4- नगद रूपये 4000/-

बरामदगी का दिनांक/स्थान-

हिनौती माफी तिराहा के पास थाना क्षेत्र अदलहाट, जनपद मिर्जापुर। दिनांक 30-09-2024

एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों/ तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी को विश्वस्त सूत्र से सूचना मिली कि कुछ तस्कर एक डीसीएम ट्रक में भारी मात्रा में गाँजा लेकर ओडिसा से अदलहाट जनपद मिर्जापुर होते हुये जनपद जौनपुर जाने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुए निरीक्षक श्री पुनीत परिहार एस०टी०एफ० वाराणसी की टीम थाना अदलहाट पुलिस को साथ लेकर हिनौती माफी तिराहा के पास, थाना क्षेत्र अदलहाट, जनपद मिर्जापुर से 03 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त रिन्कू राउत ने पूछताछ पर बताया कि उसका एक गिरोह है, जो ओडिसा से गाँजा लाकर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भारी मात्रा में सप्लाई करता है। दीपक चित्रकुण्डा (ओडिसा) का निवासी है, जो उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के गाँजा तस्करों से

सम्पर्क करके उनको ओडिसा से गाँजा सप्लाई करता है। साथ ही गाँजा तस्करी के लिए

ट्रक / डी०सी०एम० में कैविटी बनवाकर एवं उक्त वाहनों के असली नम्बर प्लेट के स्थान पर फर्जी

नम्बर प्लेट लगाकर उनको वाहन भी पैसा लेकर उपलब्ध कराता है। रिन्कू राउत उपरोक्त का पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के गाँजा तस्करों से सम्पर्क है। दीपक ने डीसीएम ट्रक नंबर GJ- 19Y-1923 जो रंजन भाई पुत्र प्रभुल्ल भाई निवासी सारथी टॉउनशिप तंतीथैया सूरत गुजरात के नाम से रजिस्टर्ड है, इस पर फर्जी नंबर प्लेट UP-82AT-1635 लगवाकर इसमें गाँजा लोड कराकर रिन्कू को दिया था। जनपद जौनपुर तक का किराया रूपये 02 लाख रूपये तय था। यह गाँजा जनपद जौनपुर के कैलाश निवासी फत्तेगंज को देना था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर में मु0अ0सं0 192/24 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट व 319/338/340 बी०एन० एस० व 207एम०वी० एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

Post Top Ad