UPSTF ने 50 --50 हजार के दो इनामी को प्रतापगढ़ से किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2024

UPSTF ने 50 --50 हजार के दो इनामी को प्रतापगढ़ से किया गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)डकैती के अभियोग में रूपये 50,000-50,000 के 02 पुरस्कार घोषित अभियुक्त जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार।

दिनांक 20-09-2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ पर पंजीकृत मु०अ०सं० 349/2024 धारा 395, 397 भादवि में वांछित एवं रूपये 50,000-50,000/- के 02 पुरस्कार घोषित अभियुक्त फिरोज व इलियास को जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. फिरोज पुत्र इलियास निवासीग्राम रंजीतपुर चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

2. इलियास पुत्र जान मोहम्मद उर्फ अलगू निवासीग्राम रंजीतपुर चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-

टेकार ग्राम थाना क्षेत्र कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। दिनांक 20-09-2024, समय 19:40 बजे।

एसटीएफ उ०प्र० को विगत काफी दिनों से फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय गिरोह का आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

निरीक्षक  अनिल कुमार सिंह, उ०नि०  धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षीगण पंकज तिवारी, विकास तिवारी, हबीब सिद्दीकी, मुख्य आरक्षी कमाण्डो मो० नासिर व आरक्षी चालक रवि कान्त सिंह की टीम दिनांक 20-09-2024 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में आपराधिक अभिसूचना संकलन में भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ से डकैती के अभियोग में वांछित एवं 50,000-50,000/-रू० के पुरस्कार घोषित अपराधी फिरोज व इलियास उपरोक्त टेकार ग्राम के पास मौजूद है, जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त इलियास द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि वह फल का थोक विक्रेता है और उसकी दुकान के सामने मो० आसिफ पुत्र मो० फारूक निवासी नई बस्ती बेगमवार्ड थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ की फल की दुकान है। दिनांक 18-06-2024 को उसकी दुकान के बगल में खाली पड़ी दुकान के सामने फल की दुकान लगाने की बात को लेकर मो० आसिफ व उसके सहयोगियों के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी। इसी बात को लेकर दिनांक 24-06-2024 को हम लोग खुर्शीद, फिरोज, मो० अकरम, असलम व कुछ अन्य लोग के साथ

मो० आशिफ की आढ़त पर चढ़ गये तथा गोलीबारी करते हुए धारदार हथियारों से मारपीट की गयी। जिससे मो० आशिफ को गम्भीर चोट लगी थी और वह बेहोश होकर वही पर गिर गया। इसके बाद हम लोग दुकान पर रखे रूपये को लेकर वहाँ से भाग गये। हम लोग घटना के दिन से ही इधर-उधर छिप कर रहने लगे। आज भी कही बाहर भागने की फिराक में थे।

गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज व इलियास उपरोक्त को थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 349/24 धारा 395, 397 भादवि में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

Post Top Ad