UPSTF ने बिहार के अवैध पिस्टलो का निर्माण करने वाले 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 22, 2024

UPSTF ने बिहार के अवैध पिस्टलो का निर्माण करने वाले 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद मुंगेर बिहार के एक्सपर्ट कारीगरो से अवैध पिस्टलो का निर्माण कराकर, तस्करों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में सप्लाई कराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित 04 गिरफ्तार व अवैध असलहे, निर्माण हेतु विभिन्न मशीने एवं अन्य उपकरण बरामद।

दिनांक: 22-09-2024 को एस०टी०एफ उ०प्र० को जनपद बाँदा में मुंगेर (बिहार) के एक्सपर्ट कारीगरो द्वारा अवैध पिस्टलो का निर्माण कराकर, तस्करों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में सप्लाई कराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध असलहे, निर्माण हेतु विभिन्न मशीने एवं अन्य उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- शुभम सिंह पुत्र चन्दबली नि0-04 राजेन्द्रनगर थाना अर्तरा जिला बांदा।

- अनुज सिंह पुत्र राम नरेश नि० स्वराज कालोनी गली नम्बर दो थाना शहर कोतवाली 2

जिला बांदा।

3- संजीव पोदार पुत्र सत्यनारायण पादार नि० ग्राम मकससपुर थाना कासिमबाजार जिला

मुंगेर बिहार।

4- प्रदीप शर्मा पुत्र ब्रिजनन्दन शर्मा नि०-मरुसरपुर थाना कासिमबाजार जिला मुंगेर बिहार।

बरामदगी-

1. 01 अदद इलेक्ट्रॉनिक मिलिंग मशीन।

2. 01 अदद इलेक्ट्रॉनिक बैरल ड्रिल मशीन।

3. 01 अदद पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन।

4. 02 अदद बेस फिनिशिंग मशीन ।

5. 01 अदद एमएम वाइज इलेक्ट्रॉनिक पिस्टल ड्रिल मशीन। 6. 01 अदद इलेक्ट्रॉनिक हैंड ड्रिल मशीन।

7. 01 अदद ब्रिज लीवर हैंड मशीन।

8. 02 अदद देशी पिस्टल।

9. 01 अदद देशी रिवाल्वर।

10. 05 अदद पिस्टल का समान बट, बाडी, वैरल व सलाईड।

11. 02 अदद आरी लोहा काटने वाली।

12. 02 अदद हथौडी।

13. 18 अदद रेती चपटी छोटी व बडी।

14. 08 अदद रेती गोल छोटी व बड़ी।

15. 02 अदद प्लास, 01 अदद हैंडबेस ।

16. 02 अदद पेचकस छोटा व बडा।

17. 01 अदद गुना डाई।

18. 01 अदद धार लगाने वाला पत्थर।

19. 01 अदद वेल्डिंग चश्मा ।

20. 05 अदद लोहे की पट्टी पिस्टल ट्रिगर बनाने वाली।

21. 03 अदद पीतल की प्लेट पिस्टल बट बनाने के लिये।

22. 03 अदद एलुमिनियम की प्लेट पिस्टल बट बनाने के लिये।

23. 02 अदद कैची छोटी व बडी लोहा काटने के लिये।

24. 01 अदद डिब्बी आधा इंची स्कू पेच।

25. 09 अदद छोटी छेनी।

26. 02 अदद रिमर।

27. 03 अदद वरमा।

28. 03 अदद सुम्मी ।

29. 12 अदद लोहा काटने वाला ब्लेड।

30. 05 पिस्टल स्प्रिंग।

31. 02 क्रिलो कासटिंक पाउडर पिस्टल को चमकाने हेतु।

. 03 अदद मो० फोन। 32

33. 01 अदद आधार कार्ड।

34. 01 अदद पैन कार्ड।

35. 01 अदद एटीएम कार्ड।

36. 01 अदद साइकिल चेन चिमटा मैगजीन बनाने हेतु।

38. रू0 5,200/- नगद।


गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-

मोहल्ला गुलाब नगर, थाना कोतवाली नगर, बाँदा। दिनांक 22-09-2024 समय 08.10 बजे प्रातः ।

एसटीएफ उ०प्र० को अवैध शस्त्रों को बनाकर उसकी तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ उ०प्र० की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को ऐसे अपराधियों/ गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुलापन में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

निरीक्षक श्री दिलीप तिवारी उ०नि० विनोद सिंह, मु०आ० कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, रूद्र नारायण उपाध्याय, रवि वर्मा, विजय वर्मा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इस दौरान सूचना मिली कि जनपद बाँदा में अवैध रूप से असलहा बनाने वाले गिरोह के व्यक्तियों द्वारा जनपद मुगेर (बिहार) के कुशल कारीगरों को बुलाकर अवैध पिस्टल व रिवाल्वर तैयार कराकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर उसकी सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ द्वारा जनपद बॉदा पहुँचकर जमीनी स्तर पर अभिसूचना संकलन करने पर ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा के मुहल्ला गुलाब नगर में ज्ञान सिंह के मकान में कुछ लोगो द्वारा अवैध असलहा कारखाना संचालित कर रहे है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुँचकर अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त शुभम सिंह व अनुज सिंह ने बताया कि हम लोग काफी समय से

अवैध शस्त्र बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर सप्लाई करते थे। इसी दौरान इनकी मुलाकात

बिहार निवासी सद्दाम से हुई। जिसने बताया कि यदि तुम लोग पिस्टल की बाडी काटने वाली मशीन का इन्तजाम कर लो, तो हम लोग मिलकर इस काम को बड़े पैमाने पर कर सकते हैं। इस बात पर शुभम व अनुज उक्त मशीन (इलेक्ट्रानिक मिलिंग मशीन व इलेक्ट्रानिक बैरल ड्रिल मशीन) को दिल्ली से एवं अन्य उपकरणों को जनपद कानपुर से खरीद कर थाना क्षेत्र कोतवाली बांदा एवं अतर्रा (बांदा) में उक्त मशीनों को स्थापित किये। इसके उपरान्त यह लोग सद्दाम से मिलकर मुंगेर (बिहार) के 02 एक्सपर्ट कारीगरों को बुलाकर मुहल्ला गुलाबनगर, थाना क्षेत्र कोतवाली बांदा में पिस्टलों की फिनिशिंग का काम कराने लगे। इस काम के लिए उन कारीगरों को प्रति पिस्टल रू0 6,000/- देते थे। साथ ही सद्दाम के साथ मिलकर अतर्रा कस्बा में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक मिलिंग मशीन तथा इलेक्ट्रॉनिक बैरल ड्रिल मशीन के माध्यम से पिस्टल की बॉडी की कटिंग व पिस्टल की बैरल की कटिंग करके निर्मित एवं अर्ध निर्मित पिस्टलों की खण्डवा (म०प्र०) बिहार, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों पर सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली बाँदा, जनपद बाँदा में मु०अ०सं० 771/2024 धारा 3/5क व 8/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।


गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-

मोहल्ला गुलाब नगर, थाना कोतवाली नगर, बाँदा। दिनांक 22-09-2024 समय 08.10 बजे प्रातः ।

एसटीएफ उ०प्र० को अवैध शस्त्रों को बनाकर उसकी तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ उ०प्र० की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को ऐसे अपराधियों/ गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुलापन में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

निरीक्षक  दिलीप तिवारी उ०नि० विनोद सिंह, मु०आ० कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, रूद्र नारायण उपाध्याय, रवि वर्मा, विजय वर्मा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इस दौरान सूचना मिली कि जनपद बाँदा में अवैध रूप से असलहा बनाने वाले गिरोह के व्यक्तियों द्वारा जनपद मुगेर (बिहार) के कुशल कारीगरों को बुलाकर अवैध पिस्टल व रिवाल्वर तैयार कराकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर उसकी सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ द्वारा जनपद बॉदा पहुँचकर जमीनी स्तर पर अभिसूचना संकलन करने पर ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा के मुहल्ला गुलाब नगर में ज्ञान सिंह के मकान में कुछ लोगो द्वारा अवैध असलहा कारखाना संचालित कर रहे है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुँचकर अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त शुभम सिंह व अनुज सिंह ने बताया कि हम लोग काफी समय से

अवैध शस्त्र बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर सप्लाई करते थे। इसी दौरान इनकी मुलाकात

बिहार निवासी सद्दाम से हुई। जिसने बताया कि यदि तुम लोग पिस्टल की बाडी काटने वाली मशीन का इन्तजाम कर लो, तो हम लोग मिलकर इस काम को बड़े पैमाने पर कर सकते हैं। इस बात पर शुभम व अनुज उक्त मशीन (इलेक्ट्रानिक मिलिंग मशीन व इलेक्ट्रानिक बैरल ड्रिल मशीन) को दिल्ली से एवं अन्य उपकरणों को जनपद कानपुर से खरीद कर थाना क्षेत्र कोतवाली बांदा एवं अतर्रा (बांदा) में उक्त मशीनों को स्थापित किये। इसके उपरान्त यह लोग सद्दाम से मिलकर मुंगेर (बिहार) के 02 एक्सपर्ट कारीगरों को बुलाकर मुहल्ला गुलाबनगर, थाना क्षेत्र कोतवाली बांदा में पिस्टलों की फिनिशिंग का काम कराने लगे। इस काम के लिए उन कारीगरों को प्रति पिस्टल रू0 6,000/- देते थे। साथ ही सद्दाम के साथ मिलकर अतर्रा कस्बा में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक मिलिंग मशीन तथा इलेक्ट्रॉनिक बैरल ड्रिल मशीन के माध्यम से पिस्टल की बॉडी की कटिंग व पिस्टल की बैरल की कटिंग करके निर्मित एवं अर्ध निर्मित पिस्टलों की खण्डवा (म०प्र०) बिहार, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों पर सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली बाँदा, जनपद बाँदा में मु०अ०सं० 771/2024 धारा 3/5क व 8/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।


Post Top Ad