UPSTF ने 21 वर्ष से फरार 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 22, 2024

UPSTF ने 21 वर्ष से फरार 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)थाना किच्छा, जनपद उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड में पंजीकृत अभियोग में 21 वर्ष से वांछित रू० 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जनपद देवरिया से गिरफ्तार।

दिनांक 21-09-2024 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश थाना किच्छा, जनपद उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड में पंजीकृत मु०अ०सं० 259/2003 धारा 363, 366, 376 भा०द०वि० में वांछित रू० 25,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को जनपद देवरिया से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

1- सुरेन्द्र महतो पुत्र सरल महतो निवासी महुवा, थाना बरमटियागंज, जनपद बेतिया, बिहार।

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः

दिनांक 21-09-2024 को उर्मिला देवी इण्टर कालेज फुलवरिया लच्छी के पास थाना सुरौली,

जनपद देवरिया

थाना किच्छा, जनपद उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड में पंजीकृत मु०अ०सं० 259/2003 धारा 363, 366, 376 भा०द०वि० में वांछित रू0 25 हजार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एस०टी०एफ० उत्तर प्रदेश से सहयोग मांगा गया। उक्त के क्रम में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में श्री सत्य प्रकाश सिंह निरीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, गोरखपुर के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

उपरोक्त सम्बन्ध में मु०आ० अभिलाष कुमार तिवारी, मु०आ० अशोक कुमार सिंह, मु०आ० अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, मु०आ० चन्द्र भूषण सिंह, मु०आ० जितेन्द्र कुमार यादव, मु०आ० गौरव प्रताप सिंह एस०टी०एफ० फील्ड इकाई गोरखपुर द्वारा किये जा रहे अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र महतो उपरोक्त जनपद देवरिया में छिपकर रह रहा है। इस सूचना से एसएसआई उमेश कुमार, कान्स० उमेश सिंह, कान्स० जगमोहन सिंह थाना किच्छा, जनपद उधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड को अवगत कराते हुए उनकी टीम को साथ लेकर वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र महतो को उर्मिला देवी इण्टर कालेज फुलवरिया लच्छी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र महतो ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2003 में उत्तराखण्ड में चुटकी देवरिया, कोतवाली किच्छा में हरी सिंह के यहाँ रह कर मजदूरी का काम करता था। वहाँ से नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर भाग ले गया था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली किच्छा

जनपद-उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सुरौली, जनपद देवरिया में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना किच्छा, जनपद उद्धमसिंह नगर, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad