UPSTF ने कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा गैंग के 2 शूटरों को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 19, 2024

UPSTF ने कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा गैंग के 2 शूटरों को किया गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) दिल्ली में हत्या व हत्या के प्रयास में वांछित कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा गैंग के 02 सक्रिय शूटरो को थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में किया गिरफ्तार।

 दिनांक 19-09-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश एंव थाना स्पेशल सेल दिल्ली के एक संयुक्त अभियान के दौरान दिल्ली में हत्या व हत्या के प्रयास में वांछित कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा गैंग के 02 सक्रिय शूटरो अनस एवं असद को थाना क्षेत्र खतौली जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र से घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- अनस खान पुत्र अफसर खान निवासी सी-216 गली नं0-8 चैहान बांगड ब्रहमपुरी, दिल्ली

2- असद आमीन पुत्र बाबुददीन निवासी सी 23/11 गली नं0-4 चैहान बांगड ब्रहमपुरी, दिल्ली

बरामदगी-

1. एक अदद पिस्टल .32 बोर

2. एक अदद पिस्टल .30 बोर

3. एक अदद तमंचा .32 बोर

4. तीन अदद खोखा कारतूस .32 बोर

5. 06 अदद खोखा कारतूस  .32 बोर

6. 03 अदद कारतूस .30 बोर

7. 02 अदद खोखा कारतूस .30 बोर

8. 01 अदद कार कीया सेल्टास नं0-डीएल-11सी-0458 (वास्तविक नं0-डीएल 14सीएफ-4583) सफेद रंग

गिरफ्तारी का स्थान दिनंाक व समय-

दिनाक-19-09-2024, समय-04.45 बजे प्रातः स्थान-दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग भैसी गांव की ओर जाने वाली सड़क, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में कुख्यात व शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।  

अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 18-09-2024 को निरीक्षक  सुनील कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 जयवीर सिंह, हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 आकाशदीप, हे0कां0 रोमिश तोमर, हे0कां0 विनय कुमार, हे0कां0 प्रदीप धनकड की टीम वांछित/ईनामी अपराधियों की तलाश में जनपद गाजियाबाद में मामूर थी। इसी दौरान दिनंाक 18/19-09-2024 की रात्रि में निरीक्षक  शिवकुमार थाना स्पेशल सेल, दिल्ली (एनडीआर) द्वारा अवगत कराया कि दिल्ली के विभिन्न थानों पर पंजीकृत मुकदमों में वांछित अभियुक्त अनस खान पुत्र अफसर खान निवासी सी-216 गली नं0-8 चैहान बांगड ब्रहमपुरी, दिल्ली अपने साथी के साथ गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर की तरफ कीया सैल्टाज गाड़ी से जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम एंव स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गाजियाबाद से मु0नगर की तरफ जाने वाले रास्तों पर चैकिंग करने लगे। इसी बीच करीब 02.30 बजे मोदीनगर जाने वाले रास्ते में एक कीया कार आती नजर आयी, जिसपर बदमाश होने का शक होने पर उक्त गाड़ी का पीछा करने लगे एवं जब मु0नगर जनपद की सीमा मे पहॅुचे तो निरी0 सुनील कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली जनपद मु0नगर को सूचना से अवगत कराते हुए भैंसी कट के पास उक्त गाडी की चैकिंग व घेराबन्दी हेतु आग्रह किया। जैसे ही एसटीएफ व दिल्ली पुलिस टीमे भैंसी कट पहॅुची और कीयो सैल्टाज कार से आगे निकलकर सामने से रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी ग्राम भैंसी की तरफ पुरान हाईवे पर मोड़ दी। सामने थाना खतौली पुलिस चैकिंग कर रही थी तथा दिल्ली पुलिस व एसटीएफ टीम उक्त गाडी का पीछा कर रहे थे। अपने को घिरा देखकर गाड़ी चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया तो हड़बड़ाहट गाड़ी सडक किनारे खडे शीशम के पेड से टकरा गई। गाड़ी टकराने के बाद बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर दोनों बदमाश अपने-अपने हाथों मे लिए हथियारो से पुलिस टीमो पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। एसटीएफ टीम द्वारा बुलन्द आवाज मे बदमाशों से फायरिंग रोकने व अपने आप को सरेन्डर करने के लिए कहा तो बदमाश फायरिंग करते रहे, जिसपर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग मंे दोनों बदमाश घायल हो गये। घायल अवस्था में उक्त दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर उपचार के लिए उपचार हेतु सीएचसी खतौली, मु0नगर भिजवाया गया, जिसके पास से उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई।  

घायल अवस्था में गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त गण से पूछताछ की तो निम्न तथ्य प्रकाश में आये हैं-

थाना पटेलनगर क्षेत्र से उक्त कार चोरी की थी, ताकि अपराध करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके। उपरोक्त चोरी की गयी कार असद अपने साथी अनस उपरोक्त के साथ खतौली में साकिब उर्फ गददू पुत्र शमशुददीन उर्फ कल्लू निवासी सोतीगंज मेरठ आदि को देने जा रहे थे, जिनको वह पहले भी चोरी की गाड़ी दे चुका है।

दिनांक 29 व 30-08-2024 की रात्रि में अनस ने अपनी साथी के साथ मिलकर दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में अनिल नामक व्यक्ति पर अंधाधुंध फायरिंग की थी।

दिनंाक 13-08-2024 को हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्प शूटरों ने रिजवान नामक व्यक्ति के सिर मे गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। हाशिम बाबा के निर्देश पर उक्त घटना के शूटरों को हथियार और गोला बारूद मुहैया कराने में अनस का नाम आया था।

दिनंाक 14-07-2024 को हाशिम बाबा गिरोह के शार्प शूटर ने जीटीबी अस्पताल के वार्ड में प्रवेश कर उपचाराधीन व्यक्ति को गोली मार दी थी, जबकि वह दूसरे व्यक्ति को मारने के लिए आये थे। इस घटना में भी हथियार और गोला बारूद अनस द्वारा ही मुहैया कराये थे।

दिनंाक 19 एंव 20 जून की रात्रि में मंयक नामक व्यक्ति पर अनस ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग की थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर पर मु0अ0सं0 375/24 धारा 221/132/109/3(5)(बी)बीएनएस पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त अनस खान का आपराधिक इतिहास

क्र0

सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 372/24 109(1)/3(5)बीएनएस, 25/27 आम्र्स एक्ट ज्योतिनगर दिल्ली

2 338/24 103(1)/3(5) बीएनएस व 25/27 आम्र्स एक्ट जाफराबाद दिल्ली

3 340/24 103(1)/3(5) बीएनएस व 25/27 आम्र्स एक्ट जीटीबी नगर दिल्ली

4 496/24 307/34 भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट करोल बाग दिल्ली

5 027183/24 379 बीएनएस पटेलनगर दिल्ली

6 375/24 221/132/109/3(5)/345(3) बीएनएस व 25/27 आम्र्स एक्ट खतौली मु0नगर

गिरफ्तार अभियुक्त असद आमीन का आपराधिक इतिहास

क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 116/23 25 आम्र्स एक्ट ख्याला दिल्ली

2 21654/24 305(बी) बीएनएस कृष्णानगर दिल्ली

3 डीडीनं0-38/24 35(1)(ई)/106 बीएनएस कृष्णानगर दिल्ली

4 027183/24 379 बीएनएस पटेलनगर दिल्ली

5 375/24 221/132/109/3(5)/345(3) बीएनएस व 25/27 आम्र्स एक्ट खतौली मु0नगर

Post Top Ad