गंगापुर में महिला SDM को बाल पकड़ कर घुमाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2024

गंगापुर में महिला SDM को बाल पकड़ कर घुमाया


राजस्थान : (
मानवी मीडिया) गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम इलाके के नाद गांव में एक गंभीर घटना घटी। जब प्रशासन ने खातेदारी जमीन पर बने धर्मकांटे को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन और गांव वालों के बीच तीखी झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने एसडीएम सुनीता मीणा के बाल खींच लिए। मामला 12 सितंबर को शाम करीब 4 बजे का है, इसका वीडियो 13 सितंबर को सामने आया है। 


महिला अफसर पर भी एक बुजुर्ग को धक्का मारने का आरोप है। दरअसल, प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए गांव में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान कुछ गांववालों ने विरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान एसडीएम और गांव वालों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग जब जेसीबी मशीन की ओर बढ़ता है, तो एसडीएम उसे धक्का देती हैं। इसके बाद विवाद और बढ़ जाता है और एक महिला एसडीएम के बाल खींचने लगती है। पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। वीडियो में एक व्यक्ति महिला को उकसाता सुनाई दे रहा है और वह कह रहा है कि इस अफसर के लिपट जा

Post Top Ad