RJD नेता के घर की कुर्की, सोफे से लेकर दरवाजे तक ले गई पुलिस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2024

RJD नेता के घर की कुर्की, सोफे से लेकर दरवाजे तक ले गई पुलिस

पूर्णिया (मानवी मीडिया): पूर्णिया के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ आया है। इस मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर की कुर्की कर दी है। जानकारी के अनुसार, पूर्णिया पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की है। इस हत्याकांड में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा मंडल आरोपी हैं। अवधेश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जबकि राजा अभी भी फरार है।

पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में इसी साल 2 जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि इस हत्याकांड को भाड़े के शूटरों के जरिए अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बीमा भारती का बेटा राजा है। उसने ही गोपाल की हत्या कराने के लिए शूटरों की व्यवस्था की थी।

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बीमा भारती के पति और बेटे के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। अवधेश ने आत्मसमर्पण किया था, लेकिन राजा अभी भी फरार है। इसीलिए पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। पूर्व विधायक के घर की कुर्की की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।

Post Top Ad