पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में इसी साल 2 जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि इस हत्याकांड को भाड़े के शूटरों के जरिए अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बीमा भारती का बेटा राजा है। उसने ही गोपाल की हत्या कराने के लिए शूटरों की व्यवस्था की थी।
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बीमा भारती के पति और बेटे के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। अवधेश ने आत्मसमर्पण किया था, लेकिन राजा अभी भी फरार है। इसीलिए पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। पूर्व विधायक के घर की कुर्की की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।