उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया है. शुक्रवार को जारी किए गए शासनादेश के अनुसार, वर्मा के साथ आयोग में 26 अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है. ये सभी सदस्य भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, और पार्टी का मानना है कि इससे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी.राजेश वर्मा, जो लखनऊ के अलीगंज के निवासी हैं और पूर्व में 1999 और 2004 में सीतापुर से सांसद रह चुके हैं, को अध्यक्ष के रूप में चुना गया है.
अन्य नए सदस्यों में मिर्जापुर के सोहनलाल श्रीमाली, रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल, चंदौली के सत्येंद्र कुमार बारी, सहारनपुर के मेला राम पवार, अयोध्या के वासुदेव मौर्य, कुशीनगर के फूल बदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिवमंगल बियार, कानपुर के अशोक सिंह, गोरखपुर के चिरंजीवी चौरसिया, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा, लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, गाजीपुर के मुरहु राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, गोरखपुर के आरडी सिंह, महाराजगंज के जनार्दन गुप्ता, शामली के रमेश कश्यप, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, गोरखपुर के रविंद्र मणि,
लखनऊ के राम शंकर साहू, कासगंज के महेंद्र सिंह राणा, कानपुर की रिचा राजपूत, और प्रयागराज की रामकृष्ण सिंह पटेल शामिल हैं.पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन लंबे समय से नहीं हो पाया था, जिसके चलते आयोग के कई कामकाज अटके हुए थे और सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. राजनीतिक माहौल को देखते हुए, यह आवश्यक हो गया था कि इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. शुक्रवार को जारी इस आदेश के साथ, सरकार ने इस महत्वपूर्ण कमी को पूरा किया.