LU के पास धंसी सड़क मेट्रो के लिए हो सकता है खतरा, अधिकारियों ने जताई चिंता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2024

LU के पास धंसी सड़क मेट्रो के लिए हो सकता है खतरा, अधिकारियों ने जताई चिंता


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) मेट्रो स्टेशन के पास 20 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया था। इससे समीप के मेट्रो लाइन के पिलर को खतरा हो गया है। मामले की गंभीरता देख लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिशासी अभियंता ने चेतावनी जारी कर मेट्रो अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें पिलर की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी के लिए कहा गया है। जलकल को पानी के रिसाव का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। इससे मेट्रो पिलर की सुरक्षा को खतरा हो गया है। बताया जा रहा है कि जलकल विभाग की पाइप से पानी के रिसाव और बारिश की वजह से सड़क धंसी है। अब जेसीबी लगाकर खुदाई की जा रही है। पाइप के रिसाव तक पहुंचने के लिए बड़ा गड्ढा बनाया जा रहा है, जो मेट्रो पिलर से सिर्फ 15 मीटर दूर है। अगले 48 घंटे पानी रिसाव को रोकने का काम चलेगा। पीडब्ल्यूडी की तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि मेट्रो पिलर की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी रखें। यही नहीं पास में बनीं लेसा ऑफिस की सुरक्षा सुनिश्चित करें और पानी के रिसाव को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रचर यूपी मेट्रो और अधीक्षण अभियंता लेसा पुरनिया को पत्र लिखकर अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड ने यह भी कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। 


Post Top Ad