‘IC 814 : द कंधार हाईजैक’ को मिली राहत , याचिका को लिया गया वापिस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 6, 2024

‘IC 814 : द कंधार हाईजैक’ को मिली राहत , याचिका को लिया गया वापिस


दिल्ली : (
मानवी मीडियानेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त से स्ट्रीम वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक विवादों के घेरों में लंबे वक्त से बनी हुई है। 1999 की सच्ची घटना पर आधारित इस सीरिज में आतंकवादियों को हिंदू नाम देने के कारण फिल्म को लेकर बड़े स्तर पर विवाद देखने को मिला। इसके लिए नेटफ्लिक्स इंडिया हेड को समन तक भेजा गया।

मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया। इस पर नेटफ्लिक्स ने आतंकियों के असली नाम दिखाने का फैसला किया। नेटफ्लिक्स के इस फैसले पर सीरिज के खिलाफ याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय से वापस ले लिया है। सीरिज द कंधार हाईजैक में दिखाए गए कई विवादित सीन्स के कारण मेकर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। दरअसल फिल्म में आतंकवादियों को उनके असल नाम की जगह हिंदू नामों के साथ सीरिज में दिखाया गया, जिसको लेकर विवाद शुरु हुआ। मामले के कोर्ट में पहुंचने के बाद नेटफ्लिक्स ने आतंकियों के असली नाम दिखाने का फैसला किया। नेटफ्लिक्स के इस फैसले के बाद याचिकाकर्ता ने भी अपनी याचिका को कोर्ट से वापिस लेने की बात कही। इससे नेटफ्लिक्स को राहत की सांस मिली है।


Post Top Ad