IAS ऑफिसर सुहास यतिराज ने जीता सिल्वर मेडल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 3, 2024

IAS ऑफिसर सुहास यतिराज ने जीता सिल्वर मेडल


(मानवी मीडिया) : सुहास यतिराज ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है. सुहास इसलिए भी चर्चाओं में हैं क्योंकि वो एक आईएएस ऑफिसर हैं और उन्होंने मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में यह मेडल प्राप्त किया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सुहास को X के माध्यम से बधाई देते हुए लिखा, "सिल्वर जीता है, लेकिन जुनून किसी गोल्ड मेडलिस्ट जैसा. मेंस सिंगल्स एसएल4 बैडमिंटन कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतने पर सुहास यतिराज को बहुत-बहुत बधाई. 

आपका समर्पण और उत्कृष्टता ने हम सभी को अपनी चुनौतियों को पार करने का प्रोत्साहन दिया है. हम सभी को आप पर गर्व है." सुहास यतिराज उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और 2007 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वो गौतम बुद्ध नगर और प्रयागराज के जिला अधिकारी भी रह चुके हैं. बताते चलें कि उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और वो पैरालंपिक्स में मेडल जीतने वाले अकेले आईएएस ऑफिसर और अर्जुन अवॉर्ड विजेता हैं. 

सुहास ने बैडमिंटन में काफी लेट कदम रखा था, लेकिन थोड़े ही समय में वो दुनिया के टॉप पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक बने. वो अब भी मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में दुनिया के नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर हैं.सुहास की उपलब्धियों पर नजर डालें तो वो अब 2 बार पैरालंपिक्स मेडल विजेता बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2022 एशियाई पैरा खेलों में गोल्ड, वहीं 2018 के एशियाई पैरा खेलों में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. सुहास ने कुछ समय पहले ही हुई 2024 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. 2016 की एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में उनके नाम गोल्ड मेडल है

Post Top Ad