सीएम आतिशी ने दिवाली से पहले इस काम को पूरा करने का किया ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2024

सीएम आतिशी ने दिवाली से पहले इस काम को पूरा करने का किया ऐलान


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) दिल्ली  की सड़कों  की बदहाल स्थिति से परेशान आम जनता के लिए राहत की खबर है। दिल्ली सरकार  ने दिवाली  से पहले सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री आतिशी  ने रविवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी अगले एक सप्ताह तक सड़कों का निरीक्षण करेंगे और फिर युद्धस्तर पर मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री  ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सड़कों का निरीक्षण किया था और हालात बेहद खराब पाए गए। उन्होंने कहा, दिल्ली जल बोर्ड, बीएसईएस, टाटा पावर जैसी एजेंसियों ने काम करने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की है जिससे सड़कें जगह-जगह टूट गई हैं और गड्ढों से भर गई हैं।

दिल्ली सरकार ने मंत्रियों को अलग-अलग क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी है। आतिशी खुद दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिल्ली का निरीक्षण करेंगी। वहीं, सौरभ भारद्वाज पूर्वी दिल्ली, गोपाल राय उत्तर-पूर्वी दिल्ली, कैलाश गहलोत पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिल्ली, इमरान हुसैन मध्य और नई दिल्ली तथा मुकेश अहलावत उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिल्ली का निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी मंत्री सोमवार सुबह 6 बजे से ही सड़कों का निरीक्षण शुरू कर देंगे और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद तुरंत मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि अक्टूबर माह के अंत तक पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए।

Post Top Ad