लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ । संजय सिंघल अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना एवं प्रशासन उत्तर प्रदेश ने 37 पी पी एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण । भीम कुमार गौतम ASP एटीएस लखनऊ बने, सुनील कुमार सिंह-1 ASP दक्षिणी देवरिया बने, स्वेताभ पांडेय ASP साइबर क्राइम मुख्यालय बने, दिगंबर कुशवाहा उपसेनानायक 12वीं वाहिनी PAC फतेहपुर, आलोक मिश्रा ASP औरैया,शिवराज ASP बांदा बनाए गए, लक्ष्मी निवास मिश्रा ASP भ्रष्टाचार निवारण मुख्यालय, मो.अकमल खान ASP ट्रैफिक बरेली बनाए गए, अतुल कुमार चौबे ASP ट्रैफिक मुजफ्फरनगर बने, कुलदीप सिंह-प्रथम ADCP प्रयागराज बनाए गए, नवीन कुमार सिंह ADCP लखनऊ बनाए गए, संजीव सुमार सिंह ASP रायबरेली बनाए गए, वीरेंद्र कुमार ASP कंट्रोल रुम, DGP मुख्यालय बने, प्रमोद सिंह यादव ASP एटीएस सीतापुर बनाए गए, अनूप सिंह उपसेनानायक 24वीं वाहिनी PAC मुरादाबाद, अशोक कुमार-1 उपसेनानायक 26वीं वाहिनी गोरखपुर, राजेश कुमार-3 अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी बने, वन्दना सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महोबा बनीं, अशोक कुमार-2 उपसेनानायक 20वीं वाहिनी आजमगढ़, राजेश कुमार यादव-2 ADCP लखनऊ बनाए गए, अर्चना सिंह अपर पुलिस अधीक्षक PAC मुख्यालय बनीं, धनंजय सिंह कुशवाहा ADCP लखनऊ बनाए गए, कृपा शंकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया बने, राज कुमार सिंह-1 ASP नगर एटा बनाए गए, मनोज कुमार गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बने, हिमांशु गौरव ADCP आगरा बनाए गए, प्रभात कुमार-1 ASP अभिसूचना बरेली बनाए गए, नरेश कुमार ASP क्राइम बुलंदशहर बनाए गए, विजय आनंद उपसेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी, अरुण कुमार सिंह-3 ASP अभिसूचना अयोध्या बने, रुकमणि वर्मा ASP वीमेन पावर लाइन 1090 बनीं, ममता कुरील अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम अलीगढ़ बनाया गया है ।
➡️लखनऊ-उत्तर प्रदेश पुलिस में 8 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, प्रीति खरवार सहायक सेनानायक 41वीं वाहिनी गाजियाबाद, अवधेश कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक जालौन बने, संदीप कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक मथुरा बने, आशुतोष शिवम पुलिस उपाधीक्षक बरेली बने
अनीत चौहान पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ बनीं, विजय कुमार राना सहायक सेनानायक PAC बरेली, बीएस वीर कुमार पुलिस ACP गौतमबुद्धनगर बने, दीपांशी राठौर पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर बनीं
➡️लखनऊ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, काशी के प्रतीक चिन्ह विकास के नाम पर तोड़े जा रहे-अखिलेश, भाजपा सरकार क्या विरासत खंडित कर देना चाहती है-अखिलेश, रोहनिया में 1968 में बने गांधी चबूतरा को तोड़ा गया-अखिलेश, ‘भारत माता मंदिर को चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ दिया गया है’, ‘अगर ‘क्योटो’ इतिहास की धरोहर को धूल में मिलाकर बनना है’, तो इसके लिए एक सार्वजनिक जनमत कराना चाहिए-अखिलेश
➡️लखनऊ-इकाना में मेरठ मावेरिक्स की पारी हुई समाप्त, लखनऊ फाल्कन्स को 154 रनों का दिया लक्ष्य, डकवर्थ लुईस नियम से 11 ओवर में 154 रन का लक्ष्य
➡️लखनऊ -राजधानी की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी AC डबल डेकर बस, मुंबई से 65 सीटर बस गोमती नगर वर्कशॉप में पहुंची, सीएम योगी से उद्घाटन के लिए विभाग ने मांगा समय , 2 दशक बाद लखनऊ में डबल डेकर बस का होगा संचालन , बस में नीचे के फ्लोर पर 29 और ऊपर 36 सीट रहेगी, 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी , फुल चार्ज होने पर करीब 200 किमी का सफर तय करेगी , बस में ऊपरी फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ियां बनाई गई
➡️लखनऊ-मेट्रो स्टेशन के एस्केलेटर शेड पर रिल्स बनाते वीडियो वायरल, हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो का है वायरल वीडियो, शेड पर जान जोखिम में डालकर बनाई जा रही रिल्स, घंटों रिल्स बनाते रहे दोनों युवक,मौके से जिम्मेदार नदारद
➡️लखनऊ- प्रयागराज में गंगा-यमुना के घाटों का हो रहा कायाकल्प, 11 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहा पुनरुद्धार कार्य, प्रयागराज में 7 घाटों को नव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार, घाटों पर छतरी, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था हो रहीं, घाटों पर पर्यटकों के बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही, बाबा विश्वनाथ की नगरी की तर्ज पर कुंभ नगरी में पुनरुद्धार
➡️लखनऊ- योगी सरकार ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की, स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की,. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने का नतीता,प्रदेश की 30 और स्वास्थ्य इकाइयों को मिला सर्टिफिकेट, प्रदेश की 30 और स्वास्थ्य इकाइयों को एनक्वॉस सर्टिफिकेट मिला, रामपुर जिला महिला अस्पताल को तीन उपलब्धियां मिलीं, एनक्वॉस, लक्ष्य और मुस्कान तीनों प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं, प्रदेश में एनक्वॉस प्रमाणित स्वास्थ्य इकाइयों की संख्या 307 पहुंची, 29 अन्य स्वास्थ्य इकाइयों को मिला राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र, 31 स्वास्थ्य इकाइयों का जल्द स्टेट एसेसमेंट कराने के दिये निर्देश, एनएचएम मिशन निदेशक ने स्टेट एसेसमेंट कराने के दिये निर्देश.
➡️लखनऊ-कोलकाता रेप केस को लेकर राष्ट्रीय महिला दल का मार्च, वसुंधरा फाउंडेशन के पदाधिकारी के नेतृत्व में निकला मार्च, कोलकाता की बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए निकला मार्च, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की भी मांग की, 1090 पर राष्ट्रीय महिला दल ने निकाला शांति मार्च
➡️लखनऊ-लखनऊ में युवाओं में रील बनाने का जुनून, जान जोखिम में डालकर युवा बना रहे रील, काकोरी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बनाई रील, ट्रेन के सामने रील बनाने का वीडियो वायरल, काकोरी के हलवापुर का बताया जा रहा युवक
➡️लखनऊ- मेटा AI की मदद से बची युवती की जान, पुलिस ने चंद मिनटों में घर पहुंचकर बचाई जान , सुसाइड करने से पहले युवती ने डाला था पोस्ट, सुसाइड से पहले युवती ने इंस्टाग्राम पर डाला था पोस्ट, प्रेम-प्रसंग में विवाद के चलते फांसी लगा रही थी, मौत को गले लगाने की युवती ने कोशिश की, निगोहा पुलिस ने पहुंचकर बचाई युवती की जान.
➡️लखनऊ-नगर निगम की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जांच के आदेश दिए, पीड़ित परिवार को 5 लाख की सांत्वना राशि दी जाएगी, कार्यदायी संस्था और EESL पर 5-5 लाख का जुर्माना लगा, क्षेत्रीय अभियंता समेत चार लोगों को हटाया गया
➡️देवरिया-मदनपुर थाने के सामने सैकड़ों लोग धरने पर बैठे , कल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, परिजनों ने एक परिवार पर लगाया हत्या का आरोप , पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ,मदनपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡️नोएडा -नोएडा पुलिस से हत्थे चढ़ा अवैध शराब तस्कर, कब्जे से 70 लाख की अवैध शराब बरामद हुई, पुलिस ने अवैध शराब से लदा ट्रक पकड़ा, चंडीगढ़ से खरीद कर ले जा रहा था बिहार, एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने तस्कर को पकड़ा
➡️गोरखपुर-ATS, गोरखपुर पुलिस की संयुक्त टीम को सफलता, स्टांप पेपर, टिकट तस्करी गैंग का मास्टरमाइंड अरेस्ट, 25 हजार का इनामी, मास्टरमाइंड नवाब गिरफ्तार, साथ ही उसका साथी बिहार निवासी राजू यादव गिरफ्तार, कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर, भारतीय स्टांप टिकट बरामद, 694000 के कूटरचित स्टांप, 72000 के कूटरचित टिकट बरामद, इस गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस पहले ही पकड़ चूकी है
➡️दिल्ली-भारत की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट का नया फ्लैग, सुप्रीम कोर्ट के नए फ्लैग और निशान का अनावरण, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए फ्लैग का अनावरण किया