लखनऊ के उभरते हुए खिलाड़ियों का रहा दबदबा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 6, 2024

लखनऊ के उभरते हुए खिलाड़ियों का रहा दबदबा


लखनऊ : (
मानवी मीडियाकेडी सिंह बाबू स्टेडियम में सम्पन्न हुई जूनियर बडमिंटन चैंपियनशिप में लखनऊ के उभरते हुए खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के 8 वें संस्करण में नौ उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जीत हासिल की। दर्शकों को विभिन्न आयु समूहों में असाधारण खेल देखने को मिला। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 9 श्रेणी में ओनीश खंडेलवाल ने आर्यवीर सिंह 15-11 और 15-11 के स्कोर पर जीत दर्ज की, जबकि गर्ल्स सिंगल्स अंडर 9 में किमाया सिंह ने स्प्रिहा राव गौतम को  15-10 और 15-8 के स्कोर के साथ हराया। 

बॉयज सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में सुमय त्रिपाठी, अक्षत शुक्ला को हराकर विजयी रहे 15-8 और 15-11 के स्कोर के साथ, वहीं गर्ल्स सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में  लाव्या अनिका पटेल ने सानवी कुमार को 15-12 और 15-11 के स्कोर के साथ बाहर का रास्ता दिखाया। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में शार्दुल खत्री ने एक रोमांचक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में गर्विता त्रिपाठी ने श्रेया संतोष 15-3 और 15-8 के स्कोर  के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा बनाया।  बॉयज सिंगल्स अंडर 15 श्रेणी में-शुभम सोलंकी ने कांटे की टक्कर में देवेन्द्र सिंह ठाकुर को 15-13 और 15-11 के स्कोर के साथ हरा कर जीत का रास्ता साफ किया। वहीं, गर्ल्स सिंगल्स अंडर 15 श्रेणी में कुहू, मंशा राय 15-9 और 15-9 के स्कोर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी रहीं। 

बॉयज सिंगल्स अंडर 17 श्रेणी में अभिनव पंघाल का दबदबा रहा, उन्होंने हुसैन अंसारी को  10-15, 15-9 और 15-9 के स्कोर के साथ हराकर जीत दर्ज की, जबकि गर्ल्स सिंगल्स अंडर 17 श्रेणी में कुहू ने प्रियंका गौतम  को 15-5 और 15-11 के स्कोर के साथ हराया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में गणमान्य मेहमान सुश्री प्रियंका मिश्रा, मुख्य बीमा प्रबंधक, श्री सौरभ लोहटिया, मुख्य विपणन एवं संचार अधिकारी, डॉ. योगेश शेट्टी, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रमुख फिजियो और फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के सदस्य, श्री मृत्युंजय कुमार, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक और श्री सुनील कुमार सिंह, प्रीमियर इंश्योरेंस मैनेजर मौजूद थे। उन्होंने विजयी युवा खिलाड़ियों को उनकी जीत के सम्मान में प्रतिष्ठित जेबीसी ट्रॉफी सौंपी

Post Top Ad