नवयुग महाविद्यालय में बी. ए. प्रथम वर्ष की नव छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2024

नवयुग महाविद्यालय में बी. ए. प्रथम वर्ष की नव छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन


लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय में बी. ए. प्रथम वर्ष की नव छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन बी. ए. द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं के  द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने सभी छात्राओं का स्वागत और अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि इन छोटे -छोटे कार्यक्रमों से आप जीवन में बहुत कुछ सीखते हैंl आप जो भी कार्य करें वो बहुत ध्यान से करें, मन लगाकर पढ़ाई करें और महाविद्यालय का नाम रोशन करें। आप महाविद्यालय में अनुशासन में रहना सीखते हैं और पढाई के साथ सहायक गतिविधियों में भी अपना  प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य प्रो. मंजुला यादव,प्रो. सीमा सरकार,डा. सीमा पांडे, ,डा. अपूर्वा अवस्थी उपस्थित रहीं।

फ्रेशर्स पार्टी में निर्णायक प्रो. सुषमा त्रिवेदी, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग और डा. विनीता सिंह, विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र विभाग उपस्थित रहीं।

मिस फ्रेशर के लिए कुल 35 प्रतिभागी रहे।

प्रथम राउंड में सभी छात्राओं ने कैटवाक की और अपना परिचय देते हुए  अपनी रूचि बताई।

द्वितीय राउंड में 15 छात्राओं को चुना गया और सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नृत्य और गायन द्वारा किया।

तृतीय राउंड में  5 चयनित छात्राओं  से निर्णायक और प्राचार्या द्वारा प्रश्न पूछे गये।

मिस नवयुग फ्रेशर  शगुन सिंह; प्रथम रनरअप मुस्कान मिश्रा; द्वितीय रनरअप वेदिका तिवारी; मिस आल राउंडर खुशी मेहरोत्रा; मिस वेलड्रेस लक्षिका किशोर चुनी गई। सभी चयनित छात्राओं को प्राचार्या द्वारा क्राउन और  शैस पहनाया गया और गिफ्ट दिया। जिसे पाकर छात्राएं प्रसन्न हो गयीं। अंत में प्रोफेसर मंजुला यादव ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया

इस अवसर महाविद्यालय की सभी छात्राएं और प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।

Post Top Ad