(मानवी मीडिया) : कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो हमेशा ही लाइमलाइट में रहता है. अब एक्ट्रेस अपनी राजनैतिक पारी कर चुंकी हैं. सभी जानते हैं कि कंगना को एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. यूं तो कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के कई राजों से पर्दा उठाया है, लेकिन इस बार उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर कई खुलासे किए और उन्होंने इंडस्ट्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महिलाओं के साथ शोषण होता है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कुछ कहा है. कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर लाइमलाइट में हैं और वो फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में वो एक इवेंट में शामिल हुईं थीं,
जहां उन्होंने बताया कैसे मेल एक्टर्स महिलाओं का शोषण करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये लोग महिलाओं को मैसेज करके घर डिनर पर बुलाते हैं. आप कोलकाता दुष्कर्म वाले मामले में ही देख लीजिए. मुझे भी कई बार रेप की धमकियां मिली हैं. हमें पता है कि हम महिलाओं की इज्जत नहीं करते. फिल्म इंडस्ट्री भी कोई अलग नहीं है. कॉलेज ब्वॉयज महिलाओं पर कमेंट करते हैं. हीरोज भी ऐसे ही हैं, वो कोई अलग नहीं हैं. वर्कप्लेस पर उनके साथ क्या होता है ये हम सभी जानते हैं.’कंगना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि एक बार सरोज खान ने भी इंडस्ट्री पर ऐसे अरोप लगाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरोज खान से फिल्म इंडस्ट्री में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के बारे में सवाल किया था. जवाब में उन्होंने कहा था, ‘बलात्कार तो करते हैं पर रोटी भी देते हैं, फिल्म इंडस्ट्री में हमारी बेटियों की यही हालत है