कोलकाता : (मानवी मीडिया) रेप के बाद डॉक्टर की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट में भी सोमवार को मामले की सुनवाई हुई. इन सबके बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को पैसे ऑफर करने को लेकर किये जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. बंगाल की सीएम ने इसे अपनी सरकार के खिलाफ बदनामी बताते हुए कहा कि माता-पिता को कभी भी कोई पैसा नहीं दिया गया.
पिता ने क्या लगाए थे आरोप?
32 वर्षीय डॉक्टर के पिता ने बीते हफ्ते आरोप लगाया था कि कोलकाता पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया था और चुप रहने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की थी. पिता ने आरोप लगाया, ‘पुलिस ने शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश की. हमें शव देखने की इजाजत नहीं दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने तक हमें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा. बाद में जब शव हमें सौंपा गया तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे देने की पेशकश की, जिसे हमने अस्वीकार कर दिया.’ आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने मृतक डॉक्टर के परिवार को कभी पैसे की पेशकश नहीं की, यह बदनामी के अलावा कुछ नहीं है.’
कोलकाता के पुलिस आयुक्त का इस्तीफा क्यों नहीं हुआ?
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से कहा कि अगर वे अपनी बेटी की याद में कुछ करना चाहते हैं, तो हमारी सरकार उनके साथ है. आरजी कर के विरोध के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने इस्तीफा देने की पेशकश की, लेकिन दुर्गा पूजा नजदीक है और ऐसे समय में कानून-व्यवस्था बनाए रखना अहम है. ऐसे समय में किसी बदलाव से नुकसान हो सकता है.’