अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 24, 2024

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अब तक के मुख्य  संक्षिप्त समाचार 

➡️देहरादून - 10 हजार का ईनामी अभियुक्त संजय गुप्ता गिरफ्तार, ईनामी अभियुक्त संजय गुप्ता को दून पुलिस ने पकड़ा, बाबा अमरीक गिरोह का मुख्य सदस्य है संजय गुप्ता, अभियुक्त द्वारा बाबा अमरीक ने की थी धोखाधड़ी, कई राज्यों में की थी अरबों रूपयों की धोखाधड़ी, गैंग का मुख्य सरगना बाबा अमरीक हो चुका है गिरफ्तार 

➡️देहरादून - देहरादून डीएम सविन बंसल ने नई पहल शुरू की, विभिन्न क्षेत्रों में कार्य एवं सर्वेक्षण वाले संगठनों को जोड़ा, सामाजिक संगठन, स्वयं सहायता समूह को जोड़ा, डीएम ने सभी को प्रशासन से जोड़कर नई पहल शुरू की, अनुभवों का लाभ जन सामान्य की भलाई  में किया जाएगा

➡️लखनऊ - बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, राहुल गांधी के आरक्षण वाले मुद्दे पर मायावती ने घेरा, राहुल गांधी की आरक्षण नीति दोगली-मायावती, राहुल गांधी की आरक्षण नीति छल कपट वाली है-मायावती, इनके इस दोहरे मापदण्ड से लोग सचेत रहें-मायावती, इन्होंने मंडल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी-मायावती, ‘OBC आरक्षण संबंधी मंडल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी’, ‘संविधान संशोधित बिल को कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया’,आरक्षण विरोधी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से सजग रहें-माया, अब सत्ता से बाहर होने पर आवाज उठाना यह बस ढोंग-माया

➡️लखनऊ - यूपी में IAS अफसरों का हुआ तबादला, आनंद कुमार शुक्ला CDO अंबेडकर नगर बनाए गए, प्रनत ऐश्वर्या प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम ग्रामीण बने, उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अरुण कुमार विशेष सचिव भूतत्व-खनिकर्म विभाग बने, अनुपम शुक्ला को एमडी EV इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का प्रभार, विशेष सचिव ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग बने रहेंगे

➡️लखनऊ - दो युवकों ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, छात्रा के स्कूल से लौटते समय से घटना को दिया अंजाम, कार में जबरन डालकर होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपियों ने पीड़िता के वीडियो,फोटो भी बनाए, धमकी देकर पीड़िता को बीच रास्ते में फेंक कर फरार, कृष्णा नगर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़ता ने सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई

➡️लखनऊ - सीएम आवास के पास महिला के जहर खाने का मामला, जहरीला पदार्थ खाने वाली महिला पर ही दर्ज हुआ केस , लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुई एफआईआर, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की रहने वाली है रुखसाना, 21 सितंबर को ज़हरीला पदार्थ पीकर पहुंची थी महिला, पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था , हाई सिक्योरिटी जोन में ज़हर पीकर पहुंचने पर हुई कार्रवाई, दारोगा मेहरबान सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई FIR, VIP इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था में खतरा उत्पन्न करने का आरोप, रास्ता रोकने और आत्महत्या की धाराओं में FIR दर्ज हुई, CM आवास के पास महिला ने ज़हरीला पदार्थ खाया था.

➡️लखनऊ - कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों पर भर्ती का मामला, PET-2021 के तहत 27 अगस्त 2023 को हुई थी परीक्षा, परीक्षा का परिणाम 6 महीने बाद 6 फरवरी 2024 को आया, 8 महीने के बाद भी टंकण परीक्षा की नोटिस जारी नहीं हुई, टंकण परीक्षा के बाद अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी होनी है, आज अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी करेंगे धरना प्रदर्शन, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय पर धरना

➡️लखनऊ - जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक पार्क बनकर तैयार, ट्रायल रन शुरू, 2 अक्टूबर के बाद होगा विधिवत शुभारंभ, डायनासोर बच्चों के बीच आएंगे 120 रुपए का टिकट , रोमांच को महसूस करने के लिए लेना पड़ेगा टिकट, जुरासिक पार्क में डायनासोर,अन्य 30 मॉडल लगाए गए हैं

➡️लखनऊ - पीजीआई के गार्डों ने तीमारदार को जमकर पीटा, दवा ले रहे तीमारदार को गार्डों ने बेरहमी से पीटा, गार्डों के मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल, मामूली सी बात पर पीट पीटकर घायल कर दिया, लाइन में लगकर दवा ले रहा था पीड़ित तीमारदार, पीड़ित की शिकायत पर PGI थाने में मुकदमा दर्ज 

➡️कन्नौज - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पत्थरबाजों का हमला, कार सवार दंपति पर अज्ञातों पर हमला करने का आरोप, पत्थर लगने से महिला हुई घायल, पीड़ित ने एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा न होने का लगाया आरोप, पीड़ित ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर, सौरिख थाना क्षेत्र के 149 किलोमीटर कट का मामला

➡️अयोध्या - महराजगंज पुलिस पर आरोप का मामला, पीड़ित और सपा के आरोप का मामला, मामले में बोले एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, शराब पीकर पति-पत्नी से कर रहा था विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को कस्टडी में लिया था, महाराजगंज क्षेत्र के पूरा बाजार चौकी क्षेत्र का मामला

➡️अमरोहा - झोलाछापों पर चला अमरोहा DM का चाबुक, प्रशासनिक, स्वास्थ्य की संयुक्त टीम ने किए अस्पताल सील, जिले भर में छापेमारी कर 15 अवैध अस्पताल सील किये, एसडीएम, तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर ने की छापेमारी, छापेमारी से झोलाछापों में हड़कंप, क्लीनिक बंद कर भागे, जोया में मेडिकल स्टोर पर 10 हजार सरकारी गोली मिली, कई झोलाछापो पर मुकदमा दर्ज कराया गया

➡️अमेठी - अनुज प्रताप सिंह के शव का आज होगा अंतिम संस्कार, यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में अनुज सिंह को किया था ढेर, 1 लाख का इनामी डकैत था अनुज प्रताप सिंह, अनुज के शव के अंतिम संस्कार को लेकर जुटे परिजन, देर शाम अनुज का शव पहुंचा था पैतृक आवास जनापुर, गांव में पीएसी बल के साथ कई थानों की फोर्स मौजूद, आज गांव के बाहर किया जाएगा अनुज का अंतिम संस्कार, मोहनगंज क्षेत्र के जनापुर का रहने वाला था अनुज 

➡️गोरखपुर - चौरी चौरा थाने के दीवान की करतूत आई सामने, चेकिंग के दौरान पकड़ी गई बाइक थाने से हुई गायब, बाइक मालिक ने दीवान अरविंद यादव पर लगाया आरोप, ADG के निर्देश पर CO चौरी चौरा कर रहे जांच, थाने पर पहुंचने पर दिवान ने 5 हज़ार की मांग की, न देने पर दिवान ने गाड़ी की RC पेपर लाने को कहा, पेपर लेकर पहंचने पर दिवान ने कहा गाड़ी थाने में नही है, दिवान ने कहा- जिसकी गाड़ी थी उसको दे दी, महिला ने कहा पेपर मेरे पास तो गाड़ी दूसरे को कैसे दी

➡️गोरखपूर - सिपाही पर शारिरिक संबंध, गर्भपात कराने का आरोप, एक गांव की महिला ने कराया केस दर्ज, डायल 112 पर तैनात कॉन्स्टेबल विजय कुमार पर केस दर्ज, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, इस दौरान 2 बार गर्भपात कराने का आरोप, जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप, गोरखनाथ पुलिस केस दर्ज कर आरोपो के जांच में जुटी

➡️गोरखपुर - सांसद रवि किशन ने किया कार्यमुक्त, संसदीय क्षेत्र के समस्त प्रतिनिधियों को किया कार्यमुक्त, मीडिया प्रभारी को अग्रिम सूचना तक किया कार्यमुक्त, जनता से निवेदन, जरूरत पर कार्यालय पर सम्पर्क करें

➡️कुशीनगर - अंतर्राष्ट्रीय सरगना निकले सपा के राष्ट्रीय नेता, सपा के राष्ट्रीय नेता जाली नोट का चला रहे गैंग, नेपाल से चला रहे थे इंटरनेशनल जाली नोट गैंग, यूपी पुलिस ने जाली नोटों के साथ किया गिरफ्तार, जाली नोटों, अवैध हथियार का जखीरा किया बरामद, कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करता था गैंग, सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव को किया अरेस्ट, रफी खान 'बबलू' समेत 10 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, सपा राष्ट्रीय सचिव रफी खान गैंग का मास्टरमाइंड, सदस्य नौशाद खान भी है सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी, नौशाद खान सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है

➡️बिजनौर - गुलदार की सूचना पर गांव जा रही वन विभाग की टीम, रास्ते में वन विभाग टीम के साथ अभद्र व्यवहार, रात्रि गस्त पर जा रही टीम के साथ दबंगो ने की मारपीट, शरारती तत्वों ने सरकारी गाड़ी रोकी, वन दारोगा के साथ की मारपीट, गाली गलौज, वन कर्मियों ने अभद्र व्यवहार का वीडियो किया वायरल, वन दरोगा पुलिस को दबंगों के खिलाफ दी तहरीर, थाना कोतवाली शहर के नसीरी गांव का मामला

➡️बिजनौर - RLD मुखिया केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का आज बिजनौर दौरा, ITI कॉलेज में युवकों को देंगे नियुक्ति पत्र, सैकड़ों छात्रों को बाटे जायेंगे नियुक्ति पत्र, राजकीय ITI कॉलेज परिसर में आयोजित होगा कार्यक्रम, यूपी सरकार में राज्य मंत्री कपि देव अग्रवाल भी रहेंगे मौजूद

➡️प्रयागराज - ज्ञानवापी परिसर के वजू खाने से जुड़ी खबर, वजू खाने का ASI सर्वे कराए जाने का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने मामले पर जवाबी हलफनामा दाखिल किया है, याची राखी सिंह आज दाखिल करेंगी अपना जवाब, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ कर रही सुनवाई

➡️प्रयागराज - महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर फेंका गया पत्थर, नई दिल्ली से गया जाने वाली एक्सप्रेस पर पथराव, सोमवार रात  मिर्जापुर के पास हुई घटना, इनमें से एक पत्थर गार्ड के ब्रेक पैनल पर लगा, घटना में सभी यात्री और रेल कर्मचारी सुरक्षित, गार्ड की सूचना पर RPF मौके पर पहुंची, RPF ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, ट्रेन रात को प्रयागराज से चलकर मिर्जापुर पहुंचने वाली थी, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के CPRO ने घटना का खंडन किया, शशिकांत त्रिपाठी का जमकर पथराव की सूचना से इंकार, ट्रेन पर सिर्फ एक पत्थर फेंका गया था- CPRO, मामले में अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया 

➡️रायबरेली - प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ मेले की तैयारियां हुईं शुरू, कुंभ मेले में रायबरेली से चलेंगी 30 बसें, बसों की डिमांड के लिए शासन को भेजा गया पत्र, ज्यादातर श्रद्धालू रायबरेली से होकर ही जाते हैं प्रयागराज, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बढ़ाई गयी बसों की संख्या

➡️मेरठ - बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला बोला, दारोगा को उठाकर जमीन पर पटका, 3 दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों से की मारपीट, मशक्कत के बाद घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा, बदमाश आकाश भाटी पर दर्ज हैं 8 मुकदमे, 3 मुकदमों में लगी FR, 5 में चल रहा था वांछित, घर के अंदर पुलिस टीम पर बोला हमला, थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव झुनझुनी का मामला

➡️संभल - दादी के पास सो रहे मासूम को उठा ले गया जंगली जानवर, घर वालों ने मचाया शोर, मौके पर पहुंचे ग्रामीण, ले जाते वक्त कपड़े से निकलकर गिरा मासूम, जानवर भागा, इलाके के लोग बता रहे जानवर को भेड़िया, थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव दियौरा खास का मामला

➡️संभल - लूट की झूठी सूचना देना पड़ा ग्रामीण को भारी, पुलिस ने की पूछताछ तो लूट की कहानी निकली झूठी, बहन की शादी में न देना पड़े सामान इसलिए रची कहानी, लूट की झूठी सूचना देकर मचाई सनसनी, केस दर्ज, थाना हजरत नगर गड़ी क्षेत्र का मामला

➡️मुजफ्फरनगर - नमाज़ पढ़ने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, पेश इमाम को गलती बताना पड़ा भारी, मस्जिद के इमाम ने नमाज़ी के साथ की मारपीट, 6-7 दबंगो के साथ मिलकर नमाज़ी से मारपीट, मारपीट का मामला CCTV कैमरे में कैद, पीड़ित ने इमाम सहित 6-7 के खिलाफ दी तहरीर, मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र का मामला

➡️बुलंदशहर -बैंक, डाकघर आदि में चोरी करने वालों से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान विक्की और प्रिंस गोली लगने से हुए घायल, आरोपियों ने डिबाई के डाकघर से चोरी किये थे 7 लाख रुपये, नरौरा स्टेट बैंक की मिनी शाखा से भी गैंग के सदस्य ने की थी चोरी, गैंग के सदस्य ने उड़ाया था 3 लाख रुपयों का बैग, स्टांप विक्रेता का नोटों से भरा बैग इसी गैंग ने किया था पार- पुलिस, मध्यप्रदेश का 9 लोगों का गैंग उपभोक्ता बनकर करता था वारदात, कब्जे से 48 हज़ार रुपये, 2 तमंचे, 4 खोखा, ज़िंदा कारतूस बरामद, डिबाई पुलिस की बेलोन-त्रिलोकपुर तिराहे पर हुई मुठभेड़

➡️गाज़ियाबाद - खेत में काम कर रही महिला से कान के कुंडल लूटे, कनपटी पर असलहा लगाकर लूटपाट की वारदात, पास में ही दूसरी महिला से भी कुंडल लूटने की कोशिश, दूसरी महिला का कुंडल लूटने में नाकाम, हुए फरार, मुरादनगर क्षेत्र में नवीपुर गांव की घटना

➡️नोएडा - ठक ठक गिरोह और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश सहित 4 गिरफ्तार, चारों बदमाश ठक ठक गैंग के सक्रिय सदस्य, दिल्ली एनसीआर में घटनाओं को देते हैं अंजाम, मेरठ,गाजियाबाद, बरेली में भी देते हैं घटनाओं को अंजाम, एजाज, असीम, उमरदराज और खुर्रम हुए गिरफ्तार, थाना सेक्टर 58 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

➡️नोएडा  - ज़िले के कारोबारियों पर GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 हज़ार 925 बकायादारों की आरसी करी गई जारी, 14 हज़ार 925 कारोबारियों पर GST का 296.15 करोड़ का है बकाया, 2308 उधमियों के बैंक खाते GST ने किए अटैच, आरसी जारी कर बताया वसूली का चलेगा अभियान, यूपी में सबसे ज़्यादा GST रिटर्न भरता है नोएडा

➡️आगरा - भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का आरोप, विधायक का आगरा पुलिस पर गंभीर आरोप, सरकार की छवि खराब कर रही है पुलिस-विधायक, कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही कर रही पुलिस-विधायक, भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे थानेदार-विधायक, कमिश्नरेट नहीं,कमीशन की रेट हो गई है पुलिस-विधायक, आगरा पुलिस प्रदेश सरकार की छवि खराब कर रही-विधायक, आगरा छावनी क्षेत्र के विधायक हैं डॉ. जीएस धर्मेंश

Post Top Ad