उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री महबूब अली ने जनसंख्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश से अब भाजपा की सरकार जाने वाली है, क्योंकि अब मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है और भाजपा के जाने का समय आ गया है. महबूब अली ने कहा है कि अब समाजवादी का वक्त शुरू हो गया है और उसकी सरकार आने का समय आ गया है. दरअसल बिजनौर में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मानव स्तंभ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री महबूब अली भी उपस्थित रहे. इस दौरान जब महबूब अली मंच पर बोलने के लिए आए तो काफी कुछ ऐसा बोल गए, जो विवादों में आ गया.
‘मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है’
कार्यक्रम में बोलते हुए सपा के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और विधायक महबूब अली ने कहा, उत्तर प्रदेश से अब भाजपा की सरकार जाने वाली है, क्योंकि प्रदेश में मुसलमान की आबादी लगातार बढ़ रही है और इसीलिए अब भाजपा के जाने का समय आ गया है. उन्होंने आगे कहा, इंशाल्लाह 2027 में हमारे आने का समय आ गया है और यह तय है कि अब बीजेपी जल्दी से दोबारा लौट नहीं पाएगी. इस दौरान सपा विधायक ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, देश में हर व्यक्ति हर वर्ग हर कोई अमन चैन चाहता है, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते. आने वाले वक्त में समझ जाओ अब तुम्हारा राज खत्म होने वाला है. अब मुसलमानों की आबादी बढ़ गई है.
‘इंशाल्लाह हम आएंगे’
सपा विधायक महबूब अली ने आगे कहा, भाजपा सरकार जो करना चाहती थी वह तो 850 साल हुकूमत करने वाले मुगल भी नहीं करपाए. हिंदुस्तान को चलाने वाले यह एतबार कर लें कि हिंदुस्तान की आवाम जाग गई हैं. सांसद में भी जवाब दिया गया है. आने वाले चुनाव यानी 2027 में भाजपा जाएगी और इंशाल्लाह हम आएंगे.
कौन हैं महबूब अली?
बता दें कि महबूब अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सपा विधायक हैं. पूर्व में वह कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. सपा के कद्दावर नेताओं और बड़े मुस्लिम नेताओं में उनका नाम शामिल किया जाता है. अमरोहा क्षेत्र में महबूब अली सपा का बड़ा नाम रहे हैं. आपको ये भी बता दें कि महबूब अली पहली बार 2002 में विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह 2012 और 2017 में भी विधायक बने. अमरोहा से उनकी जीत का सिलसिला काफी समय से बरकरार है. महबूब अली को अखिलेश यादव का खास समझा जाता है.