➡️लखनऊ- यूपी STF ने 2 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, SGPGI की डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला, STF ने लोकेश जैन, पवन जैन को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों से ठगी का 9.91 लाख कैश बरामद, PGI की डॉक्टर से 2.81 करोड़ की ठगी की थी, 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ ठगे थी, सीबीआई का अधिकारी बता कर की गई थी ठगी
➡️लखनऊ- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में लखनऊ का चौथा स्थान, महानगरों की रैंकिंग में लखनऊ चौथे स्थान पर
➡️अम्बेडकरनगर- कल अम्बेडकरनगर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 13 अरब रुपये से अधिक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, रोजगार मिशन के तहत चयनित अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र, 5 हजार छात्र-छात्राओं को सीएम योगी वितरण करेंगे टैबलेट
कटेहरी विधानसभा के हीड़ी पकड़िया गांव में सीएम का कार्यक्रम, जनसभा के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम करेंगे बैठक
➡️मेरठ- नायरा पंपों पर डिवाइस से घटतौली के घोटाले का मामला, आरोपियों के कहने पर जिला प्रशासन ने बनाई एक्सपर्ट टीम, एक्सपर्ट टीम, अभियोजन की रिपोर्ट पर पुलिस की एफआर, डीजीपी से शिकायत के बाद जिला प्रशासन, पुलिस में हड़कंप, पुलिस, प्रशासन से सेटिंग कर 3 मुकदमों में एफआर लगी थी, कई दारोगा,थाना प्रभारी,CO,SP क्राइम की जांच में दोषी मिले, IAS ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, प्रशासन के साथ STF ने मारे थे छापे, पंप कारोबारियों, जिला प्रशासन की सेटिंग से पुलिस की FR, पूर्व डीआईजी का बेटा भी इन मामलों में आरोपी बनाया गया था, पुलिस ने सेटिंग के बाद रातोंरात IPS पुत्र का नाम निकाला था
➡️वाराणसी- बीएचयू की प्रोफेसर पर लगा छात्र से अभद्रता का आरोप, छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से की शिकायत, महिला प्रोफेसर पर लगे आरोप से छात्रों में भारी आक्रोश
➡️शामली- फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 4 लाख की लूट का खुलासा, कंपनी के अकाउंटेंट के भाई समेत 3 शातिर लुटेरे अरेस्ट, पुलिस ने आरोपियों से लूटे गये 4 लाख रुपये किए बरामद, फाइनेंस कंपनी के अकाउंटेंट ने ही घटना की प्लानिंग की थी
लूटी गई रकम से विदेश जाना चाहता था कंपनी का अकाउंटेंट, पुलिस फरार मुख्य साजिश कर्ता अकाउंटेंट की तलाश में जुटी, सदर कोतवाली के टीचर्स कॉलोनी का मामला
➡️बदायूं - संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान में ग्रामीणों ने की नारेबाजी, बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे, तहसील में डीएम और एसएसपी के पहुंचते ही नारेबाजी की, पिछले 8 दिनों से गांव में बिजली न आने का आरोप लगाया, बिल्सी में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से शिकायत की, बिल्सी के सिमर्रा भोजपुर के ग्रामीणों ने शिकायत की.
➡️मेरठ - चकबंदी रुकवाने के लिए कमिश्नर ऑफिस के सामने धरना, कमिश्नर ऑफिस के सामने सड़क पर किसानों का धरना शुरू, किसानों ने ट्रैक्टर खड़ा करके सड़क रोकी, धरने पर बैठे, भगवानपुर गांव के किसान चकबंदी रुकवाने पहुंचे, डीएम और कमिश्नर ने शिकायतों पर नहीं किया एक्शन, गांव में चकबंदी अफसरों के दलाल सक्रिय, वसूली चालू, कमिश्नरी चौराहे पर मंडलायुक्त ऑफिस के बाहर धरना.
➡️मुरादाबाद- अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र पुलिस ने किए बरामद, मझोला पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई
➡️नोएडा - बरामद स्कूली छात्रों से CP लक्ष्मी सिंह ने की मुलाक़ात, दोनों बच्चों का कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने समझाया, पढ़ाई में फेल होने पर न डरने के लिए समझाया, दो छात्र कम नंबर आने की वजह से भाग गए थे , स्कूल की छुट्टी होने के बाद ग़ायब हो गए थे दोनों, आनंद बिहार रेलवे स्टेशन से दोनों छात्रों हुए थे बरामद, CP ने सेक्टर-58 पुलिस, जोन वन के अफसरों को सराहा.
➡️उन्नाव- नाले में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दही थाना क्षेत्र के वर्कशॉप मोड़ के पास का मामला
➡️आगरा- हाथरस में रोडवेज बस, मैक्स लोडर में टक्कर का मामला, मृतकों के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल , कब्रिस्तान में भी मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह भी रहे मौके पर रहे मौजूद, एक साथ दर्जन भर से अधिक लोगों का निकला जनाज़ा, आगरा के थाना खंदौली के सेमरा गांव निवासी थे 16 मृतक.
➡️मऊ - एडेड स्कूल में कर दी गई 50 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, 2 करोड़ के एरियर का हुआ भुगतान, मचा हड़कंप , मामले की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने दी , चपरासी, क्लर्क, व सहायक शिक्षक के पद पर हुई नियुक्तियां, 22 लोगों को चिन्हित कर उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोका, 2 करोड़ से अधिक फर्जी एरियर का अभी तक हो चुका भुगतान, सभी संदिग्धों के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी एफआईआर, सभी संदिग्धों के वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी.
➡️उन्नाव- तहसील प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई से हड़कंप, करीब 25 साल पुराने पक्के निर्माण को ढहाया गया, 2022 में दो ग्रामीणों ने की थी मामले में शिकायत, पट्टे की भूमि पर कब्ज़ा न मिलने पर की थी शिकायत, लेखपाल ने दर्ज कराया था तहसीलदार कोर्ट में वाद, सुनवाई के बाद जुर्माना, बेदखली का दिया था आदेश, SDM ने 7 दिन में कब्ज़ा खाली करने की भेजी थी नोटिस, नोटिस के बाद भी कब्ज़ा खाली न होने पर कार्रवाई, 3 बुलडोजरों से 22 दुकानों को कराया गया ज़मींदोज, पुरवा तहसील के बसाहा तिराहे पर हुई कार्रवाई
➡️झांसी- पुलिस ने अंतर्राज्यीय तीन बदमाशों को पकड़ा, लोडर गाड़ी, 5 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद, सोने-चांदी के आभूषण और दो तमंचे भी बरामद किए, गांव-गांव जाकर रेकी करके चोरी किया करते थे बदमाश, झांसी में मोठ पुलिस ने तीन बदमाशों को किया अरेस्ट
➡️बदायूं- डीएम ने किया बिल्सी सीएचसी का निरीक्षण, दी जा रही सेवाओं का मरीज के तीमारदारों से लिया फीडबैक
➡️रायबरेली- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों के निरीक्षण में दुकानों में मिली गंदगी, 10 कारोबारियों से मांगा जवाब, कारोबारियों को नोटिस देकर मांगा गया जवाब