लखनऊ : (मानवी मीडिया) मलिहाबाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जेई की मोबाइल छीन ली गई। उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते से घर में घुस आए। बहू से छेड़खानी करने लगे। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली चोरी की जांच करने गए थे। हमलावर के घर में अवैध कनेक्शन लगा था। कार्रवाई के दौरान उन्होंने हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने मलिहाबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर-घर जाकर चेक कर रहे थे कनेक्शन बिजली विभाग के जेई त्रिभुवन राम टीम के सदस्य सोनू शर्मा, अमरेश मौर्या, दिनेश विनय के साथ चौधराने में बिजली चोरी की शिकायत पर गुरुवार की सुबह जांच करने गए थे। घर-घर जाकर कनेक्शन चेक कर रहे थे।
मारपीट और छेड़खानी की शिकायत लेकर मलिहाबाद थाने पहुंचा दोनों पक्ष। मैं अपने कमरे में अकेली थी महिला का आरोप है कि वो घर के भीतर अकेली थी। सुबह गहरी नींद में सो रही थी। अचानक आंख खुली तो देखा, उसके बेड के पास चार-पांच लोग खड़े हैं। महिला ने बताया कि वो अचानक से उठकर खड़ी होने लगी। सभी ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ गंदी हरकत की। गलत तरीके से छुआ। चेन, अंगूठी और सोने की लॉकेट छीन लिया। महिला ने शोर मचाया तो उन लोगों ने कहा अगर शोर करोगी तो जान से मार देंगे। इतने में घर में मौजूद लोग वहां पहुंचे। छेड़खानी करने वालों को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया। घर वालों ने आसपास के लोगों को बुला लिया। वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान पीड़िता के परिवार वालों को बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच लड़ाई भी हुई। सीढ़ी लगाकर घस में घुसे थे बिजली कर्मियों पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि मकान के मेन गेट की कुंडी भीतर से बंद थी। ये लोग प्लानिंग के तहत गुरुवार की सुबह पहुंचे थे। सीढी लगाकर घर में कूद आए। गर्मी की वजह से मेरे कमरे का गेट खुला था। मेरे बेड के पास तक पहुंच गए। थाने में पहुंची महिला अपना दर्द बताते हुए रोती रही। महिला का कहना है कि इस घटना से वो पूरी तरह से डर गई है। उसके साथ बहुत गलत हुआ। आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
दोनों पक्षों की बात सुनती मलिहाबाद पुलिस और मौके पर जमा लोग। बिजली विभाग के जेई ने बताया, जांच करने गया था बिजली विभाग के जेई त्रिभुवन राम ने मामले पर कहा कि वो अपनी टीम के साथ जांच करने गए थे। इसी मोहल्ले में जब अनीश के घर पहुंचे तो घरेलू कनेक्शन पर इनकमिंग केबल को काटकर बाईपास किया गया। जिससे तीन बैटरी-ई- रिक्शा चार्ज किया जा रहा था। बिजली कर्मियों का कहना है कि उन्होंने जैसे ही कार्रवाई शुरू की, अनीस और उनके परिवार के लोग इसका विरोध करने लगे। परिवार के सभी लोग गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। घर में रखे डंडे, कुर्सी, बर्तन और ईंट पर से हमला कर दिया। बिजलीकर्मी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। उन्होंने हमले की जानकारी अधिकारियों को दी। मलिहाबाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज किया मलिहाबाद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जांच की जा रही है।