जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में सांप निकलने से यात्रियों के उड़े होश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 23, 2024

जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में सांप निकलने से यात्रियों के उड़े होश


(मानवी मीडिया) : ट्रेनों में कॉकरोच, चीटियां और चूहे निकलने की शिकायतें तो अक्सर सामने आती हैं। लेकिन सोचिये यदि आपकी बर्थ पर कोई सांप निकल आए तो कैसा मंजर होगा। ऐसी घटना जबलपुर से रवाना हुई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सांप नजर आने के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई। बताया जाता है कि घटना शनिवार को तब हुई जब ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। किसी यात्री ने घटना का वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। 

घटना कोच नंबर G3 की साइड बर्थ संख्या 23 पर हुई। सांप दिखने के बाद यात्रियों में अफरातफरी फैल गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ट्रेन जब छात्रवृत्ति शिवाजी टर्मिनल पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर रेलवे अधिकारी समेत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन रेस्क्यू टीम को सांप नहीं मिला। हालांकि जिस कोच में सांप दिखा था उसको ट्रेन से अलग कर दिया गया। 

इस घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन स्टेशन पर निकलने से पहले यार्ड में खड़ी होती है। बारिश का सीजन है। इस समय सांप निकलने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। बताया जाता है कि सांप निकलने के बावजूद यात्री ट्रेन में डरकर बैठे रहे। वायरल वीडियो में एक शख्स मजे लेता नजर आ रहा है, 'अरे भाई गरीब रथ में यह अमीर कैसे आ गया है?' वहीं दूसरा शख्स कह रहा है साइड हो जाओ भाई। 

एक अन्य व्यक्ति कह रहा है छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है। राहत की बात यह थी कि सांप ऊपरी बर्थ पर होल्डर में लिपटा था। यदि यह फर्श पर आ जाता तो वाकई यात्रियों में अफरातफरी से बड़ा हासदा भी हो सकता था। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने रेल मंत्री पर तंज कसा है। कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'रील मंत्री जी जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन में यात्रियों के साथ सांप भी सफर कर रहा है। जीवन में कितना एडवेंचर देना चाहते हैं। टिकट पर सीट दीजिए। सांप नहीं चाहिए। यात्रियों की सुरक्षा की थोड़ी सी तो गारंटी लीजिए।'

Post Top Ad