बाघ मित्रों से की वार्ता, वन्यजीव एवं मानव संघर्ष को रोकने हेतु माॅगें सुझाव-राज्यमंत्री - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 3, 2024

बाघ मित्रों से की वार्ता, वन्यजीव एवं मानव संघर्ष को रोकने हेतु माॅगें सुझाव-राज्यमंत्री


पीलीभीत (मानवी मीडिया)राज्यमंत्री वन पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ  अरूण कुमार की अध्यक्षता में मानव एवं वन्यजीव संघर्ष निवारण की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा प्रदेश के विभिन्न वन प्रभागों में मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण घटनाओं को रोकने हेतु निर्देश दिये। बैठक में  वन मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव वन द्वारा जनपद पीलीभीत में वन्यजीव एवं मानव संघर्ष को कम करने के लिए समस्त अधिकारियों से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की वन सीमा के किनारे स्थित 72 अतिसंवेदनशील ग्रामों के ग्रामीणों को जागरूक करने तथा वन सीमा के किनारे स्थित खेतों में गन्ने की फसल की जगह अन्य फसले हल्दी, औषधिऐं फसल उगाये जिससे यहां कि किसानों की आय में वृद्वि हो सके तथा मानव एवं वन्यजीव संघर्ष में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जंगल से सटे खेतों में किसान अकेले कार्य न करें और खेतों पर समूह में कार्य करे तथा अपने साथ लाठी डण्डे आदि रखें। बच्चों को अपने साथ खेतों पर न ले जाये। बैठक में  मंत्री  ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये गन्ना पेराई सत्र के दौरान अधिक से अधिक जंगल से सटे किसानों को गन्ना पर्चिया उपलब्ध कराई जाये, जिससे कि जो भी वन्यजीव गन्नों आदि में छिपे हैं वह जंगल की ओर रूख कर सके। बैठक में अवगत कराया गया कि वन सीमा के किनारें स्थित ग्रामों में 750 स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया जा रहा है, अब तक 350 स्ट्रीट लाईटें लगायी जा चुकी है। इसके साथ उन्हांेने बाघ मित्रों से वार्ता की गई, वार्ता के दौरान बाघ मित्रों द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी वन्यजीव जंगल से बाहर आते है जानकारी प्राप्त होने तत्काल मौके पर पहुंचकर वन्यजीव के पग चिन्हों की पहचान करके वन विभाग को अवगत कराया जाता है तथा ग्रामीणों को भी वन्यजीवों के जागरूक करने का कार्य किया जाता है। इस दौरान  मंत्री एवं विधायक पूरनपुर द्वारा बाघ मित्रों के कार्यों की सराहना की गई।  जिलाध्यक्ष ने वाघ मित्रों की संख्या को बढ़ाया जाये एवं जंगल से सटे गांवों के लोगों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाये। 

उन्होंने क्षेत्रीय वनाधिकारी माला से वार्ता के दौरान रेंज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बरसात के दिनों में टाइगर ऊॅचे स्थानों पर आ जाते है, विभाग द्वारा मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारों के माध्यम से वन्यजीवों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाता है जिससे की कोई घटना न घटित होने पाए। बैठक में डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि टाइगर हमलों वाले स्थानों को चिन्हित किया गया और ऐसे स्थानों पर तार फेसिंग कराई जा रही है। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने में वन विभाग सहयोग करने आश्वासन दिया तथा अपर मुख्य सचिव द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश कि वह अपने अपने क्षेत्र में बैठक करके मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने में सहयोग करें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने  मंत्री  को आश्वस्त करते हुये कहा कि दिये गये निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन किया जायेगा। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव वन लखनऊ मनोज सिंह, मुख्य वन संरक्षक वन बरेली विजय सिंह, मुख्य वन संरक्षक प्रयागराज एन0 रविन्द्रा,  जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,  विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, अपर पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Top Ad