राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 24, 2024

राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल


जयपुर : (
मानवी मीडिया) राजस्थान सरकार ने सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 183 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये। इससे पहले रविवार देर रात राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये थे। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राजेश सिंह को राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह को बीकानेर का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।

इससे पहले राजस्थान सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में रविवार यानी 22 सितंबर को फेरबदल के आदेश जारी किए। जिसके तहत कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 22 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस के तबादलों के तहत महानिरीक्षक राजेश मीणा को उदयपुर रेंज का महानिरीक्षक और अजयपाल लांबा को महानिरीक्षक उदयपुर रेंज से जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। 

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ही रहेंगे। इसी तरह हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण,जोधपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर और टोंक समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। बता दें कि इन दानों तबादलों के पहले राजस्थान सरकार ने 6 सितंबर को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था। इसमें मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी समेत 108 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। इसके अलावा 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया गया था। इस तबादले को कार्मिक विभाग ने 5 सितंबर रात तबादले का आदेश जारी किया था।

Post Top Ad