कौन हैं स्वाति शुक्ला , जिन्हें यूपी सरकार ने किया सस्पेंड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 4, 2024

कौन हैं स्वाति शुक्ला , जिन्हें यूपी सरकार ने किया सस्पेंड


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) फर्रुखाबाद में एडीएम न्यायिक के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी स्वाति शुक्ला को योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्वाति शुक्ला पर आरोप है कि हरदोई में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने 71 लोगों के नाम जमीन के पट्टे किए। इस दौरान उन्होंने ऐसे लोगों के नाम जमीन के पट्टे किए, जिनके पास पहले से जमीन मौजूद थी। इस मामले में सरकार ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को भी निलंबित कर दिया है। आइए जानते हैं स्वाति शुक्ला के बारे में कि वो किस बैच की आधिकारिक हैं और उनकी रैंक क्या थी। 

अगस्त 2016 में बाराबंकी में स्वाति शुक्ला की पहली पोस्टिंग डिप्टी कलेक्टर के पद पर की गई थी। इसके बाद वह अक्टूबर 2017 में लखीमपुर खीरी जिले की एसडीएम बनी और अक्टूबर 2021 से फरवरी 2024 तक वह हरदोई जिले की एसडीएम रही। आरोपों के मुताबिक, हरदोई में पोस्टिंग के दौरान ही उन्होंने अवैध तरीके से जमीन के पट्टे दूसरों के नाम किए। साल 2015 में स्वाति शुक्ला ने यूपी पीसीएस परीक्षा पास की थी। रैंक की बात करें तो महिला कैटेगरी में उन्हें चौथी और सभी श्रेणियों में 17वीं रैंक मिली थी। वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।

Post Top Ad