हरियाणा : (मानवी मीडिया) विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सत्ता में वापसी का भरोसा है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है. इन सबके बीच खबर है कि कांग्रेस के टिकट पर ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया चुनाव लड़ने जा रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो विनेश को चरखी दादरी और बजरंग को कांग्रेस बादली से दे सकती है.
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पहलवानों की टिकट पक्की हो सकती है. दरअसल, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलों के पीछे की वजह यह मानी जा रही है कि साल 2023 से चल रहे भारतीय पहलवानों के विरोध के पीछे की वजह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तत्कालीन अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह थे. पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद से ही पहलवानों की भाजपा से नाराजगी साफ तौर पर दिखाई देने लगी थी.